क्राइम वॉच

परिचित विवाहिता को मायका छोड़ने के बहाने युवक ने किया रेप अपराध दर्ज

Share this

 

परिचित विवाहिता को मायका छोड़ने के बहाने युवक ने किया रेप अपराध दर्ज

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। जिसने भी अपनों को छोड़कर गैरों पर ज्यादा यकीन किया, उसे छलावा ही मिला। ऐसा ही कुछ वाक्या इस महिला के साथ हुआ। मस्तूरी के महुआ पारा में रहने वाली युवती का विवाह कवर्धा में रहने वाले युवक से हुआ था। बताते हैं कि पति के साथ उसकी बन नहीं रही थी और रोजाना दोनों के बीच विवाद होता था। 27 मई को भी पति-पत्नी एक बार फिर झगड़ पड़े।इसके बाद युवती ने कवर्धा में अपने मायके के पास रहने वाले पड़ोसी युवक विक्की पटेल को कवर्धा बुला लिया और उससे कहा कि वह उसे अपने साथ उसके मायके पहुंचाये। दोनों कवर्धा से निकलकर बिलासपुर पहुंचे। इधर विक्की पटेल के मन में तो कुछ और ही चल रहा था। बिलासपुर के जरहाभाठा मंदिर चौक के पास विक्की पटेल ने कहा कि वह बेहद थक गया है और आगे का सफर नहीं कर सकता, इसलिए उन्होंने जरहाभाठा मंदिर चौक के पास होटल का एक कमरा किराया लिया, जहां रात भर विश्राम के बाद आगे की यात्रा करने की बात कहीं । विवाहिता विक्की पटेल पर पूरा भरोसा करती थी और उसके साथ वह होटल में ठहरने को तैयार हो गई ।रात में विक्की पटेल की नियत बिगड़ गई और उसने युवती के मना करने के बाद भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद विक्की पटेल ने उसे उसके मायके मस्तूरी पहुंचा दिया। मायके पहुंच कर इतनी इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो परिजनों ने कवर्धा में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। कवर्धा पुलिस ने शून्य में अपराध दर्ज कर विवेचना के लिए इसे सिविल लाइन थाने भेजा, पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में विक्की पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। यानी अपनी पति से नाराज होकर विवाहिता ने गैर मर्द पर भरोसा किया और उसके साथ होटल के कमरे में ठहर गई जिसने उसकी मजबूरी का पूरा फायदा उठाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विक्की पटेल को लगा होगा कि उसकी परिचित युवती अपने पति से नाराज है तो वह किसी और से संबंध बनाने में गुरेज नहीं करेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *