आस्ता से कुसमी 33kv लाइन समाज सेवी एम.डी.शमीम की पहल से कार्य प्रारंभ
कुसमी ( वॉच ब्यूरो )पूर्व में 28 मई 2024 को भारतीय पसमांदा समाज छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष एम. डी. शमीम के द्वारा विद्युत विभाग को लिखित आवेदन देकर यह मांग किया गया था की आस्ता से कुसमी 33 kv लाइन वर्षो से मशक्कत के बाद स्वीकृति मिली थी और कार्य प्रारंभ किया गया था विगत दो वर्षों से ठिकेदार एवं विभाग की लापरवाही से लगभग 7 किलोमीटर सिर्फ तार खींचने का कार्य अधूरा पड़ा रहा जिससे आज तक आम जनता को उसकी लाभ नहीं मिल पाई। और वर्षों से हो रही विद्युत कटौती का सामना आज तक ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है।
चुकी राजपुर से कुसमी लगभग 60 किलोमीटर पुरानी लाइन बिछी हुई है जिसमे आए दिन फाल्ट होती रहती है चुकी काफी जर्जर हालत एवं पुरानी तारें एवं खंभे हो चुके हैं जिसके कारण हफ्तों बिजली करेंट गुल रहती है समाज सेवी ने यह भी कहा की राजपुर से कुसमी टावर लाइन से जोड़े जाने की भी मांग रखी जायेगी ।
जिसे देखते हुए आस्ता से कुसमी लगभग 17 किलोमीटर की दूरी में 33 kv लाइन को कुसमी जोड़ने पर कुसमी में डबल सप्लाई मिलेगी जिससे कुसमी क्षेत्र वासियों को सीधा लाभ मिलेगा जिसको देखते हुए यह कदम नगरवासियों के द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया था।
इतने विलंब होने से आम जनता में काफी रोष रही और कई लोग इस संबंध में समाज सेवी एम.डी. शमीम से चर्चा किए चर्चा उपरांत तत्काल पहल कर विभाग को समाज सेवी द्वारा एक आवेदन देकर उक्त रुके कार्य को जल्द प्रारंभ कर बरसात से पहले कार्य को पूर्ण कराने का आग्रह किया था जो की महज आवेदन के तीसरे दिन से ही उक्त कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है ।
जिसपर आम जनता की ओर से एम डी शमीम ने विद्युत विभाग एवं शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।