देश दुनिया वॉच

तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार या गठबंधन बिगाड़ेगा खेल ! जानिए क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल

Share this

Exit Poll 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. Republic Matrize Exit Poll द्वारा किए गए Loksabha exit poll के नतीजे कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार फ‍िर बनने जा रही है. उसके अनुमान कहते हैं कि एनडीए इस बार के चुनावों में 359, I.N.D.I.A गठबंधन 154, जबकि अन्‍य 30 सीटें जीतने जा रहा है. एग्जिट पोल के नतीजे कहते हैं कि इस तरह एक बार फ‍िर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार बनेगी. अनुमान में कहा गया है कि उत्‍तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन को 69 से 74 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी के लिए अच्‍छी खबर है. यहां NDA को 21 से 25, इंडिया गठबंधन को महज एक, जबकि ममता बनर्जी के नेतृत्‍व वाली तृणमूल कांग्रेस को 16 से 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

नल का एग्जिट पोल कहता है कि लोकसभा चुनाव में इस बार 72 प्रतिशत मुस्लिम वोटरों ने कांग्रेस को वोट डाला.

जारी एग्जिट पोल का मुख्य फोकस यह निर्धारित करने पर रहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए या विपक्षी इंडिया गठबंधन, कौन विजयी होगा.

PMARQ एग्जिट पोल

  • NDA – 359
  • INDIA – 154
  • अन्य – 30

PMARQ ने NDA को 359 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। INDIA को 154 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य के हिस्से में 30 सीटें आएंगी। PMARQ के मुताबिक देश में NDA की सरकार बन रही है।

MATRIZE

  • NDA – 353-368
  • INDIA – 118-133
  • अन्य – 43-48

इंडिया टुडे एक्सिस

केरल-20

इंडिया17-18

एनडीए-2-3

एलडीएफ-0-1

कर्नाटक-28

इंडिया- 3-5

एनडीए-23-25

तमिलनाडू-39

इंडिया- 33-27

एनडीए-2-4

NDTV India –

एनडीए – 365

इंडिया – 142

अन्य – 36

Republic TV PMARQ

एनडीए – 359

इंडिया – 154

अन्य – 30

Republic TV Matrize

एनडीए – 353-368

इंडिया – 118-133

अन्य – 43-48

Jan Ki Baat

एनडीए – 362-392

इंडिया – 141-161

अन्य – 10-20

India News D-Dynamics

एनडीए – 371

इंडिया – 125

अन्य – 47

MATRIZE ने NDA को 353 से 368 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। INDIA को 118 से 133 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य के हिस्से में 43-48 सीटें आएंगी। MATRIZE के मुताबिक देश में NDA की सरकार बन रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान शनिवार 1 जून को समाप्त हो गया और उसके बाद सभी की निगाहें एग्जिट पोल 2024 पर टिकी थीं. क्या भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी या विपक्ष का भारत ब्लॉक इस बार भाजपा को सत्‍ता से बाहर कर पाएगा? इस पर इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, चाणक्य, टाइम्स नाउ-ईटीजी, सी-वोटर, रिपब्लिक टीवी और सीएसडीएस-लोकनीति जैसे विभिन्न पोलस्टरों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किया गया है.

लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में हुए, जिनमें पहला चरण 17 अप्रैल को और आखिरी चरण 1 जून को होगा. चुनाव 543 लोकसभा सीटों पर हुए. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

दरअसल, एग्जिट पोल चुनाव के बाद का सर्वेक्षण होता है, जो देश के मूड का अनुमान लगाता है. यह एक जनमत सर्वेक्षण है जो दर्शाता है कि कोई राजनीतिक दल कितनी सीटें जीत सकता है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एग्जिट पोल आधिकारिक चुनाव परिणामों के समान नहीं होते हैं. आधिकारिक लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 भारत के चुनाव आयोग द्वारा 4 जून को घोषित किए जाएंगे. मीडिया हाउसों की तरफ से शाम 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल जारी किए गए.

कैसे रहे पिछले एग्जिट पोल 2024, कौन रहा नतीजों के सबसे नजदीक
2019 में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया और टुडेज चाणक्य सबसे सटीक थे, जो जीती गई सीटों के सबसे करीब थे. इसके बाद टाइम्स नाउ-वीएमआर की भविष्यवाणी थी. 2019 के वास्तविक परिणामों में एनडीए ने 353 सीटें जीतीं और यूपीए ने 91 सीटें हासिल कीं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *