तेज गर्मी का असर ई बाइक भरभरा कर जल उठी, अन्य वाहन भी आए चपेट में
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। नौतपा के इन दिनों में पूरे देश भर के साथ नगर में भी तेज गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है। गत बुधवार को तापमान 45 और 46 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। तेज पड़ रही गर्मी का असर सभी क्षेत्रों में देखा जा रहा है। बुधवार को तेलीपारा स्थित मेडिकल कंपलेक्स में मौजूद बंगाल ड्रग हाउस के सामने पार्क की गयी ई बाइक में अचानक आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। ई बाइक धूं धूं कर जल उठी तो उसने आसपास खड़े अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। अचानक भड़की आग से पूरे मेडिकल परिसर में आग फैलने का डर सताने लगा। लोगों ने किसी तरह पानी और रेत डालकर इस आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी।ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब ई बाइक में इस तरह से आग पकड़ी हो। इलेक्ट्रिक बाइक भले ही नए जमाने की बाइक हो और इसे भविष्य का बाइक बताया जा रहा हो लेकिन इसमें आगजनी का खतरा लगातार बना हुआ है। कंपनी बार-बार इस पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। लेकिन इस तरह की घटनाएं सामने आकर ई बाइक के प्रति लोगों की आशंका और गहरा कर देती है। यह तो खैरियत रही कि बाइक में आग लग जाने के बाद भी यह आग विकराल नहीं हो पाई और समय पर इस पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।