पंख स्मार्ट समर कैम्प ,
“प्रेरक उदबोघन” कार्यक्रम मैं शामिल हुए डॉ. विनोद तिवारी
कमलेश लव्हात्रै ब्यूरो चीफ
बिलासपुर| पंख स्मार्ट समर कैम्प बिलासपुर प्रेरक उदबोघन कार्यक्रम के अतिथि
डॉ. विनोद तिवारी ने
बच्चों को व्यक्तित्व विकास के संबंध में सहज एवं रोचक तरीके से कहानी के माध्यम से बताया।
उन्होंने बताया कि व्यक्तित्व बाह्य एवं आंतरिक गुणों से मिलकर बनता करता है।
हम क्या पहनते हैं, कैसे पहनते हैं ,कैसे चलाते हैं , हम कैसे उठते – बैठते हैं, हमारे हेयर स्टाइल कैसा है यह सब बाह्य गुण के अंतर्गत आता है।
आंतरिक गुना में हम कैसे व्यवहार करते हैं, कैसे बोलते क्या बोलते आदि चीज आंतरिक गुण में आती है।
डॉ विनोद तिवारी ने बच्चों के प्रश्नों का भी जवाब दे कर उन्हें संतुष्ट किया।
*कार्यक्रम के दौरान श्री अनिल तिवारी जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, प्राचार्य श्रीमती शीला सिंह ,श्री अजीत कुजूर, श्रीमती पी नोन्हा,श्री जितेंद्र कुमार खोबरागड़े,श्री भूपेंद्र शर्मा , श्रीमती संगीता कोसरीया ,श्रीमती अनीता साहू ब्लाक से आये शिक्षक, सी ए सी साथी उपस्थित थे*।