क्राइम वॉच

अपनी मां की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this

अपनी मां की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

करगी रोड। बीते बुधवार को प्रभारी कोटा  रजनीश सिंह को सूचना मिला की ग्राम पटैता के कोरीपारा में एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल स्थल पहुंचने पर कोरीपारा में महिला मृत हालत में पड़ी थी। परिजनों से पूछताछ करने पर बताया कि प्रेम यादव उर्फ सलसलहा यादव द्वारा अपनी मां स्व. कुंती बाई पति स्व‌. मोहन लाल यादव उम्र 60 साल साकिन कोरीपारा से मारपीट कर हत्या कर जंगल की तरफ भाग जाना बताए जाने पर तत्काल कोटा पुलिस द्वारा जंगल के चारों तरफ घेराबंदी कर जंगल में लगातार 02 घंण्टे तक खोजबीन पतातलाश दौरान पटैता-कोरी जंगल में आरोपी प्रेम यादव ऊर्फ सलसलहा यादव पिता स्वर्गीय मोहन यादव उम्र 34 साल साकिन कोरीपारा पटैता थाना कोटा जिला बिलासपुर को घटना के 2 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ दौरान मां कुंती बाई को आरोपी द्वारा दिए 1500 रुपए वापस माँगने पर उसकी माँ कुंती बाई द्वारा राशन ख़रीदने में खर्च कर देने और पैसा नहीं होना बताया . पैसा नहीं देने पर ईट से वारकर हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 30.05.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा थाना प्रभारी और स्टाफ़ की सराहना की है ।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह,प्र.आर.रविंद्र मिश्रा, सनत पटेल, आरक्षक भोप साहू, खेंमंत पाल, शैलेन्द्र दिनकर, धीरज जायसवाल, संजय कश्यप, रवि राजपूत, संजय श्याम, सुशील बंजारे म.आर. दीपिका लोनिया का योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *