पाली

विश्व जैवविविधता दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा सैला स्कुल के बच्चों के साथ जैव विविधता दिवस मनाया गया

Share this

विश्व जैवविविधता दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा सैला स्कुल के बच्चों के साथ जैव विविधता दिवस मनाया गया

कोरबा पाली/आज दिनांक 22 मई 2024 को विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर वन परिक्षेत्र पाली के अंतर्गत ग्राम सैला में स्कुल के बच्चों के साथ जैव विविधता दिवस मनाया गया, जैव विविधता का थीम योजना का हिस्सा बने Biodiversity Walk था। वर्ष 2000 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 22 मई को अंर्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (IDB) घोषित किया, तभी से प्रतिवर्ष 22

मई को जैव विविधता दिवस मनाया जाता है।
जैवविविधता के महत्व एवं संरक्षण के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के उद्देष्य से प्रतिवर्ष 22 मई को “विश्व जैवविविधता दिवस” मनाया जाता है। असंख्य प्रजाति के जीव-जंतु, अनगिनत तरह के पेड़ पौधे, विविध प्रकार के कीट-पतंगे यही तो है जीव विविधता। सोचिए यदि धरती पर एक ही प्रजाति के जंतु या पौधे या फसलें होती तो क्या जीवन संभव होता? जीवों की विविधता से ही धरती पर जीवन का अस्तित्व है। सर्प, पक्षी, मेंढक, वन्यजीव, कीट-पतंगे, पेड़-पौधे, बाघ, शेर, गिद्ध आदि असंख्य जीव पर्यावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। पेड़ हमें भोजन, आवास और हवा आदि प्रदान करते है। गिरगिट और मेंढकों की प्राकृतिक गतिविधियों से हम मौसम का अनुमान लगाते है। केंचुए खेतों में खाद बनाते है। नीलकंठ, किंगफिषर आदि पक्षी कीटों का नियंत्रण करते है। सांप चूहों का भक्षण कर फसलों की रक्षा करते है। हम सभी मनुष्य, पेंड-पौधें और जीव-जंतु धरती की जैवविविधता के अभिन्न हिस्से है और आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए है तथा इसी सहअस्तित्व और परस्पर निर्भरता के आधार पर ही हम सभी का वजूद कायम है। इंसानी गतिविधियों, शहरीकरण, आधुनिक विकास के चलते आज जीव-जंतुओं पर संकट छाया है और जैवविविधता नष्ट हो रही है अतः जरूरी है कि हम जैवविविधता के महत्व को समझें और उसका संरक्षण करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *