बिलासपुर वॉच

महाराणा प्रताप जयंती पर 9 जून को छत्रिय समाज द्वारा निकाली जाएगी शोभा यात्रा एवं झांकी

Share this

महाराणा प्रताप जयंती पर 9 जून को छत्रिय समाज द्वारा निकाली जाएगी शोभा यात्रा एवं झांकी

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर‌। महान वीर और धनुर्धर प्रताप की जयंती आगामी 9 जून को मनाई जाएगी। सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज की बल्ले बल्ले होटल में आयोजित बैठक में महाराणा प्रताप जयंती को खास तरीके से मनाने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जयंती अवसर पर भव्य जीवंत शोभायात्रा एवं झांकी निकाली जाएगी।सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित बैठक में समाज के बुजुर्गों, महिलाओं एवं, युवाओं ने निर्णय लिया।समाज के बुजुर्गों ने किया अपने-अपने विचार प्रगट …

झांकी में 20 फीट की प्रतिमा रहेगी आकर्षण का केंद्र

शोभा यात्रा एवं झांकी में अनेक प्रकार के जीवंत झुमके, ढोल नगाड़े, महाराणा प्रताप जी की 20 फीट की मूर्ति प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी।आगामी ल 9 जून महाराणा प्रताप जयंती के दिन सुबह 9:00 बजे महाराणा प्रताप चौक में समाज के लोग माल्यार्पण करेंगे।एवं शाम 4:00 बजे गांधी चौक से तिलक नगर तक शोभायात्रा एवं झांकी निकाली जाएगी।हनुमान मंदिर में आरती के साथ शोभा यात्रा का समापन होगा।

अकबर के घमंड को चुर करने वाले महाराणा प्रताप, जिहोंने कभी नहीं मानी हार

वीर क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप ने मुगलों के बार-बार हुए हमलों से मेवाड़ की रक्षा की। अपनी आन बान और शान के लिए कभी समझौता नहीं किया। और दुर्भाग्यशाली परिस्थिति में भी कभी हार नहीं मानी। यही वजह है कि महाराणा प्रताप की वीरता के आगे किसी की भी कहानी रोचक नहीं है। 7 फीट 5 इंच लंबाई, 110 किलो वजन 81 किलो का भारी-भरकम कवच और छाती पर 72 किलो वजनी कवच। शत्रु भी युद्ध-कौशल के कायल थे। जिन्होने मुगल शासक अकबर का भी घमंड चूर कर दिया। 30 सालों तक लगातार कोशिश के बाद भी अकबर बंदी नहीं बना सका।

बैठक में रही उपस्थिति.

बैठक में मुख्य रूप से अरुण सिंह चौहान, एसके सिंह, राजेश सिंह बिसेन, आदित्य सिंह, तुकेश सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रियंका परिहार, प्रशांत परिहार, विक्रम सिंह, एस एस चंदेल, एस एस एस चौहान, प्रकाश सिंह, अतुल सिंह, कमल सिंह, बसंत प्रताप सिंह, साउदामी सिंह, रौशन सिंह, विमल सिंह, विजय बघेल, नीटू परिहार, विक्रम प्रताप सिंह, शिव पूजन सिंह, अर्जुन सिंह, रवींद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, छत्रपाल सिंह, समर्थ सिंह, राहुल सिंह, अशिताभ सिंह, हितेश सिंह, केतन सिंह, श्रेयश सिंह, प्रशांत सिंह, शशांक सिंह, शुभम सिंह, संजय सिंह, मोहन सिंह, मनीष चौहान, मोहन राजपूत, गौरव सिंह, उदित सिंह, महेश ठाकुर, मयंक गौतम, ऋषि सिंह गौतम, योगेंद्र सिंह, पंकज सिंह, करण सिंह, प्रशांत परिहार, राजा सिंह, योगेश सिंह, जगत प्रताप सिंह, अंकित सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, अथर्व सिंह, देवांश सिंह, बजरंग सिंह, सुरेंद्र परिहार,सुनीता सिंह,माया ठाकुर, क्षमा सिंह, चन्द्रप्रभा सिंह, आदि प्रतिनिधिगण शामिल थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *