गरियाबंद

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह के गोद ग्राम केड़ीआमा रमनपुर का 18 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Share this

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह के गोद ग्राम केड़ीआमा रमनपुर का 18 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन

स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंह साहू का ग्रामीणों द्वारा गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत

पुलस्त शर्मा गरियाबंद – विकासखंड छुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनेसर के आश्रित ग्राम रमनपुर, केडीआमा जो की तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी का गोद ग्राम है आज ही के दिन तत्कालिन मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह ने इस गांव रमनपुर केड़ीआमा की सौगात दी थी।

आज 18 मई दिन शनिवार को ग्राम केड़ीआमा का 18 वां स्थापना दिवस समस्त ग्रामवासियों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता रूपसिंह साहू का ग्रामीणों द्वारा गांव की सीमा से कार्यक्रम स्थल तक रैली की शक्ल में गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान ग्राम केड़ीआमा के 18वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंह साहू एवं अध्यक्षता संदीप पांडेय अध्यक्ष भाजपा मंडल पांडुका, विशेष अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती लगनी अवध राम साहू, सरपंच ग्राम पंचायत कनेसर श्रीमती कमीन कृपा राम ध्रुव, पूर्व सरपंच बिजली मोतीराम निषाद, पूर्व सरपंच रानीपरतेवा हेमलाल नेताम, मंडल उपाध्यक्ष भानू प्रताप साहु, किसान मोर्चा अध्यक्ष चन्दु साहु, पूर्व उपसरपंच अकलवारा देवनारायण साहु, मोनू साहु, डॉ कुमार सिन्हा, सोनूगिरी गोस्वामी, उदेंराम साहु प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ लावण्यां निधि बालिका मानस परिवार ग्राम जमाही के साथ अतिथियों द्वारा पूजा वंदना कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपसिंह साहू ने ग्राम केड़ीआमा के समस्त ग्रामवासियों को 18 वें स्थापना दिवस की बधाई शुभकामना देते हुए कहा कि आज के ही दिन हमारे तत्कालिन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के प्रयासो से हमे यह सुंदर ग्राम केड़ीआमा रमनपुर की सौगात मिली है यहां नया गांव बसाये जाने की कोई संभावना नही थी जिसे हमारे भाजपा शासन काल मे डॉ रमनसिंह जी की दूरदर्शिता के फलस्वरूप यहां गांव बसाया गया एवं कई मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान की गई है इस गांव मे सीधे सरल और सहज लोग बसते है जिनसे मिलकर मैत्रीपूर्ण वातावरण की अनुभूति होती है। इस कार्यक्रम मे उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी यहां के लोगो की प्रसंशा करते हुए सहयोगात्मक भाव प्रकट किया गया। इस मौके पर स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदय राम साहू, गणेशाराम ध्रुव, देवनारायण साहू, हेमलाल, भानु प्रताप साहू, सुरेश पटेल, जीवन साहू, चंदूलाल, मदन, सोनू, वीरेंद्र, दीनदयाल विश्वकर्मा, पुराण सिंह ठाकुर, राम जी ध्रुव, दीनदयाल विश्वकर्मा, रामनाथ साहू, श्री शत्रुहन लाल नेताम, श्री रामसाय साहू, श्री रमेश्वर ध्रुव, श्री बहुर ध्रुव, श्री रिखी राम साहू, लोकराम कमार, झड़ियार, मुकेश,सोहन, यशवंत, पुरुषोत्तम, भुवन वर्मा, साधु राम, वेदराम, मानसिंह, दशरथ विश्वकर्मा, श्रीमती नीराबाई ध्रुव, उर्मिला बाई, कौसिल्या पटेल, रेवती भुंजिया, मानकी ध्रुव, नंदनी विश्वकर्मा, सकुन बाई, पुनई बाई, केशर बाई, चंदा बाई, बेद बाई, कौसिल्या बाई, चंद्रिका बाई, इतवारी बाई, जानकी, सतरूपा,उमा बाई, जोहत्री बाई, कुमारी बाई आदि सभी महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन राजकुमार यादव ने किया इस दौरान विभिन्न मानस मंडिलियों द्वारा संगीतमय भजन व कथा भी प्रस्तुत किए गए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *