देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

रोडवेज की बस खड़े ट्रक से टकराई, 5 लोगों की गई जान, कई घायल…

Share this

भरतपुर। जिले के हलैना थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर जयपुर जा रही रोडवेज की बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। हादसा जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 13 यात्री घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Bharatpur Accident : हलैना थाना प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि हादसा शुक्रवार के दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। घायलों को हलैना हॉस्पिटल लेकर गए। 13 में से 9 घायलों को भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। 5 घायलों का इलाज हलैना हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हैं। वहीं ट्रक ड्राइवर फरार है। बस उत्तर प्रदेश (यूपी) परिवहन के अलीगढ़ डिपो की है।

Bharatpur Accident : वह अलीगढ़ से मथुरा से भरतपुर से जयपुर जा रही थी। ट्रक भी जयपुर की तरफ जा रहा था। उसमें लकड़ियां भरी हुई थीं। हादसे के बाद बस में चीख मच गई। दो वाहनों की भिड़ंत के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसा इतना भीषण था कि बस का आधे से ज्यादा हिस्सा चकनाचूर हो गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *