रायपुर।राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा है राजनांदगांव जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों के कृषि ऋण राशि आधा कर किसानों का शोषण शुरू कर दिया है, भाजपा सरकार के ईसारे पर यह संभव है।कवर्धा में कल किसान जुटे और एक मतेन राजनांदगांव,कवर्धा जिले में किसानों के साथ हो रहे शोषण का किया विरोध।इसको लेकर 02 जून को कवर्धा जिले के लोहारा और राजनांदगांव में जुटेंगे किसान।जिसमें प्रमुख रूप से आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे, प्रदेश किसान नेता वेगेद्र सोनवेर,जिला अध्यक्ष महेंद्र कौशिक,जगदंबिका साहू,ठाकुर राम साहू,भगत वर्मा,शुभ करण साहू,सुंदर कौशिक,योगेश शर्मा,रामकुमार वर्मा,बिहारी मरकाम, कुंभकरण कौशिक,दीक्षित वैष्णव, जगतारण सिंह,शिव साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
किसानों ने जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव द्वारा किसानों का कृषि ऋण घटाने पर विरोध दर्ज करते हुए पुर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा को लिया आड़े हाथ
