मैनपुर

मैनपुर नगर के भीतर जंगली भालू की धमक, सीसीटीवी कैमरे में कैद, लोगो में भारी दहशत

Share this

मैनपुर नगर के भीतर जंगली भालू की धमक, सीसीटीवी कैमरे में कैद, लोगो में भारी दहशत

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में पिछले कुछ दिनों से लगातार जंगली भालू की धमक से नगरवासियों में भारी दहशत देखने को मिल रहा है। बीते गुरुवार रात लगभग 12.00 बजे के आसपास जंगली भालू मैनपुर के हृदय स्थल ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर के भीतर घुस गया और वहां से निकलकर नेशनल हाईवे मार्ग के बीचो-बीच सामने मंडराते रहा। इसी दरमियान कुछ वाहनों के आने से यहां जंगली भालू पंजाब नेशनल बैंक, दुर्गा ज्वेलर्स प्रमुख गली नगर के भीतर घुस गया। इस दौरान भालू का वीडियो और तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें भालू आराम से चल रहा है मानो जंगल से निकलकर गलियों मे चलते हुए उसे किसी का डर नही हो मैनपुर नगर के लोगों ने रात में भालू को मंडराते अपने घर से देखते रहे। मैनपुर नगर के लोगों ने गरियाबंद वन मंडल अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि जंगली भालू लगातार मैनपुर नगर के बीचों बीच पहुंच रहा है नगर वासियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए। ग्रामीण अनुमान लगा रहे है कि मैनपुर तालाब के किनारे छिन्द के फलो के लालच मे भालु नगर मे घुसा होगा और पंजाब नेशनल बैंक के बाजू से होते हुए बीचो बीच मुख्य गली मे घुमते निकल गया वहीं ग्रामीण उसे पालतु भैंस समझकर हकालने की भी कोशिश किये लेकिन भालू को देखकर उनके होश उड़ गये। ज्ञात हो कि नगर के नजदीक हरदीभाठा, नदीपारा, मैनपुर कला मार्ग, नहानबिरी, छुईहा के आसपास बोहार, छिन्द का फल पक रहा है जो भालू के लिए प्रिय होता है गांव के नजदीक बोहार फल, डूमर का फल, छिन्द खाने के चक्कर में देर रात तक भालु मंडराते ग्रामीण देख चुके है और रात होते ही संदिग्ध सुनसान मैदानी क्षेत्रो मे जाने से परहेज कर रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *