देश दुनिया वॉच

रेत ठेकेदार के विरुद्ध एसडीएम की हुई कार्यवाही, अवैध रूप से रेत निकालते हुए पांच गाड़ियों को किया गया राजसात

Share this

  1. रेत ठेकेदार के विरुद्ध एसडीएम की हुई कार्यवाही, अवैध रूप से रेत निकालते हुए पांच गाड़ियों को किया गया राजसात

– सुरेश सिंह बैस

बिलासपुर । मस्तूरी एसडीएम ने रसूखदार रेत ठेकेदार पर बड़ी कार्यवाही किया है। नियम कानून को ताक पर रखकर अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर अवैध रेत खुदाई करने पर दो पोकलेन और तीन हाइवा को जप्त कर लिया है। इस कार्यवाही से कलबलाए रेत ठेकेदार ने एसडीएम पर दबाव बनाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन दाल नहीं गली।मस्तूरी राजस्व प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के रसूखदार रेत ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बरामद पांचो गाड़ियों को नियम के खिलाफ शामिल गतिविधियों के आरोप में बरामद किया है। मस्तूरी एसडीएम ने बताया कि पांचों गाड़ियों को पंचनामा कार्रवाई के बाद माइनिंग के हवाले कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान उप सरपंच समेत लोगों ने बताया कि रसूखदार ने प्रशासन पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया।मस्तूरी एसडीएम अमित सिंन्हा को जानकारी मिली की क्षेत्र स्थित अमलडीहा में नियम कानून को ताक पर रखकर रेत की अंधाधुंध खुदाई की जा रही है। रेत ठेकेदार की रसूख और पहुंच के कारण कोई कार्रवाई की हिम्मत नहीं कर रहा है। इस सूचना के बाद मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा ने तत्काल एक टीम को मौके पर भेजा और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम के निर्देश पर पहुंची टीम ने देखा की अमलडीहा में नदी के घाट पर दो दो पोकलेन और तीन हाइवा लगे है और अंधाधुंध रेत खुदाई चल रही है।जब टीम ने रेत उत्खनन में मस्त ठेकेदार के कर्मचारियों से पूछताछ की बताया कि सेठ के निर्देश पर रेत निकाल रहे है। इसके बाद फिर से खुदाई करने लगे। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए दो पोकलेन और तीन हाइवा को जप्त कर लिया है। राजस्व विभाग की टीम ने पंचनामा तैयार कर सभी वाहन सरपंच के सुपुर्द कर मामला खनिज विभाग को सौंप दिया है। इधर जैसे ही कर्मचारियों के कार्रवाई की जानकारी रेत ठेकेदार को लगी उसके होश उड़ गए। अपने आकाओं को फोन लगाकर कार्रवाई निरस्त करने के लिए दबाव बनाते रहे। लेकिन जब तक नेताओं के फोन आते उसके पहले ही राजस्व विभाग की टीम ने पंचनामा बनाकर मामला खनिज विभाग को सौंप चुके थे। लिहाजा कह दिया गया है कि अब इस मामले में आगे की करवाई खनिज विभाग को करना है वहां संपर्क कर लें। लिहाजा रसूखदार रेत ठेकेदार की रसूख राजस्व विभाग के सामने नहीं चली। अब देखना है ये है कि खनिज विभाग इस मामले में घुटने टेकता है, की तगड़ी कार्रवाई करता है। हालांकि मामला कलेक्टर तक पहुंचने वाला है।
एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर रेत, मुरूम, गिट्टी के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज अमलडीहा घाट से दो पोकलेन और तीन हाइवा जप्त किया गया है। टीम ने पांचों गाड़ियों की बरामदगी के बाद उप सरपंच के हवाले कर मामला माइनिंग विभागL को सौंप दिया गया है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *