बिलासपुर तहसील में रेवेन्यू इंस्पेक्टर एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ाया
बिलासपुर| एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिलासपुर के तहसील ऑफिस में रेवेन्यू इंस्पेक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। दरअसल प्रार्थी ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की थी की बिलासपुर तहसील के रेवेन्यू इंस्पेक्टर द्वारा जमीन के काम के एवज में एक लाख रुपए मांगे थे,और यह रकम लेकर प्रार्थी को तहसील बुलाया गया है। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने योजना के तहत RI संतोष देवांगन को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा।
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि बिलासपुर तहसील में राजस्व के मामले में रिश्वत का खेल चलता है इसको लेकर के हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई गई थी इसके बाद राजस्व निरीक्षक और पटवारीयो का बदला भी किया गया था पर हालात में कोई सुधार नज़र नही आ रहा है।