मैनपुर

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता मैनपुर प्रीमियर लीग का जोरदार आगाज

Share this

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता मैनपुर प्रीमियर लीग का जोरदार आगाज
पैरी स्टैडियम भाठीगढ़ मे पहलीबार रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर से एक किमी दूर मां पैरी मिनी स्टेडियम भाठीगढ़ में हरदीभाठा एवं मैनपुर के युवाओं द्वारा क्षेत्र के क्रिकेट आईकॉन स्व भारत लाल साहू की स्मृति में मैनपुर प्रीमियर लीग रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है भाठीगढ़ खेल मैदान मे पहलीबार रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर नगर व क्षेत्र के लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है शुक्रवार को देर शाम 7.00 बजे के आसपास अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम, कांग्रेस पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि एवं भाठीगढ़ के वरिष्ठ नागरिक हेमसिंह नेगी, भाठीगढ़ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, विश्वहिन्दु परिषद के जिला उपाध्यक्ष मोहित द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, भाजपा आरटीआई जिला संयोजक रूपेश साहू, युवा नेता नजीब बेग व वरिष्ठ नागरिको ने विधिवत पुजा अर्चना कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। शुभारंभ मैच के दौरान एसडीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उपस्थित अतिथियों के साथ जमकर बॉलिंग बैटिंग भी किया। वरिष्ठ नागरिक हेमसिंह नेगी ने कहा पैरी स्टेडियम भाठीगढ में पहलीबार रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह बहुत खुशी की बात है, उन्होने आयोजक टीम को इसके लिए बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियो से खेल भावना के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने की अपील की है। एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने कहा कि खेल जीवन में महत्वपूर्ण है खेल से जहां शारीरिक विकास होता है वही मानसिक भी होता है दिन के उजाले मे खेल खेलना तो आसान है लेकिन रात्रिकालीन क्रिकेट का अपना अलग की मजा है इस फार्मेट मे निश्चित रूप से प्रतिभा का विकास होता है। मोहित द्विवेदी ने कहा मैनपुर क्षेत्र मे पहली बार रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है लगभग एक पखवाड़े तक यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश के नामचित क्रिकेट टीमो ने भाग लिया है और ओड़िशा से भी क्रिकेट टीम भाग लेने पहुंच रही है, उन्होने कहा पूरे क्षेत्र में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर लोगो में उत्साह है, इस मौके पर प्रमुख रूप से मो. रसीद खान, टीकम पटेल, नजीब बेग, उपेन्द्र साहू, ओमप्रकाश साहू, उमेन्द्र निर्मलकर, अमीन खान, कोमल साहू, केशव बंछोर, कुनाल ठाकुर, चुरामन घृतलहरे, राकेश मारकंडेय, संजय सोनवानी, संजू निर्मलकर, प्रेम नेताम, नेलसन बाघमार, अजय राजभर, प्रशांत ध्रुव, सुभम सेन, आमीर मेमन, आसिफ खान, टिकेन्द्र निर्मलकर, कैलाश ध्रुव, कुलेश्वर साहू, दुर्गा प्रसाद यादव, सहित खेल प्रेमी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एमपीएल ट्राफी के साथ 51 हजार रूपए एवं द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपए, एवं मेन ऑफद सीरीज, बेस्ट बेट्समेन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट केचर, बेस्ट कीपर व अनेक आकर्षक पुरस्कार रखे गये है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *