
सरकंडा में बदमाशों ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बिलासपुर| मिली जानकारी के अनुसार गीतांजली सिटी सरकंडा निवासी प्रदीप कुमार सूर्यवंशी युवक मंगलवार की रात अपने दोस्तों के साथ सब स्टेशन के पास खड़े थे। वही मोहल्ले के युवक आपस में मारपीट कर रहे थे। इसकी आवाज छात्रों तक आ रही थी। इसी दौरान मारपीट से घायल एक युवक अपनी जान बचाकर भागते हुए छात्रों के सामने से होते हुए घायल युवक सड़क की ओर चला गया। इस दौरान मारपीट करने वाला गौरव राज चौहान अपने साथियों को लेकर वहां आया, उसने भाग रहे युवक के बारे में जानकारी मांगी, मना करने पर बेल्ट, लोहे के रॉड, डंडा और पत्थर से मारने लगे।

यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद युवक घायल अवस्था मे सरकंडा थाना पहुंचकर FIR दर्ज करवाई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है|
