बलौदाबाजार

थाना प्रभारी की तप्तरता से शातिर मोबाइल लुटेरा को सुहेला पुलिस ने 12 घण्टे में पकड़ा

Share this

थाना प्रभारी की तप्तरता से शातिर मोबाइल लुटेरा को सुहेला पुलिस ने 12 घण्टे में पकड़ा

बलौदाबाजार:-

सुहेला। ग्राम मोहरा में मौका देखकर राहगीर के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे युवको के गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया। सुहेला थाना प्रभारी की तत्परता इस बात से प्रमाणित होती है कि आरोपी को 12 घंटे में पकड़कर मोबाइल बरामद कर लिया गया।

दरअसल साराडीह निवासी पत्रकार पनमेश्वर साहू सोमवार को अपनी दादी को ग्राम चापा छोड़कर बाइक से मोहरा के रास्ते गांव लौट रहा था तभी रास्ते में फोन आने पर वो फोन से बात करने लगा इसी बीच मोहरा नाली से पीछे पीछे बाइक सीजी 04 एलबी 3386 में सवार दो युवक पीछे मोबाइल को लूट कर फरार हो गया जो नहर के दूसरे साइड खड़े अपने अन्य 7/8 दोस्तो को मोबाइल देकर बाइक से फरार हो गए । पत्रकार लुटेरों के साथियों के पास जाकर मोबाइल लौटाने बोला मगर वे लोग मोबाइल फोन को लुटेरे ही ले भागे बोल कर मोबाइल फोन नही लौटाया जिसके बाद पत्रकार लुटेरों की गाड़ी का पीछा कर गाड़ी नंबर नोट कर वापस चला आया और सीधे पुलिस थाना सुहेला पहुंच घटना की लिखित शिकायत की।

वहीं आरोपियों द्वारा अपनी ग़लती मान लिया गया और कहा कि यह पहली बार गलती हो गई थी इसके बाद कभी शिकायत नहीं आयेगी। जिसके बाद राहगीर पनमेश्वर साहू के सुझाव के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

थाना प्रभारी लखेश केंवट के सक्रियता और तत्परता से यह मामला सुलझा लिया गया। वे रातों-रात अपनी टीम के साथ आरोपियों को पकड़कर मोबाइल बरामद किया। थाना प्रभारी के कर्तव्यनिष्ठा को देखकर राहगीर पत्रकार पनमेश्वर साहू ने थाना प्रभारी का आभार जताया। बताया कि घटना के बाद लगातार उन्हें थाना प्रभारी का सहयोग प्राप्त होता रहा और सुबह तक उन्हें उनका मोबाइल वापस मिल गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *