प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

जवानों ने जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को मार गिरायाः एसपी

Share this

नक्सली मुठभेड़ को लेकर धमतरी एसपी ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस

धमतरी। नक्सली मुठभेड़ को लेकर एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एसपी ने बताया कि यह मुठभेड़ गरियाबंद जिले की सीमा पर स्थित धमतरी के जंगल में हुई। धमतरी से जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम अंतर-जिला सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान दोपहर एक बजे भैसा मुंडा के जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद धमतरी और गरियाबंद जिले की जिला रिजर्व गार्ड की संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली।

 

इस दौरान सुरक्षाबल करीब 2 बजे नगरी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मुड़ा के जंगल में पहुंचे। तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को मार गिराया। मारे गए नक्सली की पहचान वासु के रूप में की गई है।

30 थे माओवादी, 1 घंटे तक मुठभेड़ में एक ढेर

धमतरी जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत 11-05-24 को धमतरी,गरियाबंद के सीमांत सेमरा जंगल के पहाड़ी में प्रतिबंधित माओवादी संगठन गोबरा एलओएस की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी. की 25-30 की संख्या में टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्च अभियान के दौरान दोपहर 2ः00 बजे सेमरा के जंगल पहाड़ियों में पुलिस एवं माओवादियों के बीच में मुठभेड़ हुई जिसमें प्रतिबंधित सशस्त्र माओवादियों द्वारा स्वचालित हथियारों से पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया जा रहा था, जिसके जवाब में पुलिस पार्टी डीआरजी टीम द्वारा भी पेड़ों एवं चट्टानों की आड़ लेकर आत्मसुरक्षार्थ नक्सलियों पर फायरिंग की गई। रुक-रुक कर लगभग 1 घंटे तक पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया गया।मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान घटनास्थल जंगल का बारीकी से पुलिस पार्टी द्वारा सघन सर्चिग करने पर 01 पुरूष नक्सली का शव बरामद हुआ तथा उसके पास से 01 नग 315 बोर देशी कट्टा ,01 नग सैमसंग मोबाईल मॉडल गैलेक्सी AIOS, 01 नग मेमोरी कार्ड, 01 मोबाईल चार्जर केबल, 02 नग बैनर (नक्सली), नक्सल साहित्य एंव दवाईयों की पर्ची मौका घटनास्थल से बरामद किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर नक्सलियों द्वारा छोड़े गये उक्त बरामद सामग्री को जप्त किया गया नक्सलियों का यह कृत्य अपराध धारा सदर के पाये जाने से थाना नगरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *