दपूम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड का प्रथम पेट्रोल लीडर ट्रेनिंग शिविर संपन्न
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड, जिला मुख्यालय ने 28 स्काउट्स, 24 गाइड्स, 09 सर्विस रोवर्स, 06 सर्विस रेंजरों और 18 प्रशिक्षकों के साथ जिला मुख्यालय, में प्रथम पेट्रोल लीडर ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अनुराग कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द. पू. म. रेलवे, एवं जिला आयुक्त द. पू.म. रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, के मार्गदर्शन तथा दिलीप स्वाई, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), द. पू.म. रेलवे, एवं श्रीमती जी ज्योति देव जिला संगठन आयुक्त (गाइड) के नेतृत्व में इस प्रथम पेट्रोल लीडर ट्रेनिंग शिविर में कुल 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस शिविर में प्रतिभागियों को स्काउटिंग मूवमेंट का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही अपने दल का नेतृत्व कर उसे सर्वदा आगे बढ़ाने की कला सिखाई गई, जिससे आगे चलकर वें एक कुशल समाज का नेतृत्व कर सकें तथा देश को प्रगति की ओर अग्रसर कराने में सहभागी सिद्ध हों।