बिलासपुर वॉच

भक्ति के साथ मनाया जा रहा श्री गुरु अंगद देव का पावन प्रकाश पर्व

Share this

भक्ति के साथ मनाया जा रहा श्री गुरु अंगद देव का पावन प्रकाश पर्व

 सुरेश सिंह बैस

बिलासपुर। गुरुमुखी के लिपिकार धन धन श्री गुरु अंगद देव जी का पावन प्रकाश पूरब गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद मे बडे़ श्रध्दा एवम उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।गुरुमुखी के लिपिकार धन धन श्री गुरु अंगद देव जी का पावन प्रकाश पर्व बहुत श्रध्दा एवम उत्साह के साथ गुरुद्वारा दयालबंद मे मनाया जा रहा है, धन धन श्री गुरु अंगद देव जी के पावन प्रकाश पर्व को मुख रखकर गुरुमत ज्ञान सोसाइटी एवम पंथ प्रचार समिति द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के सहयोग से विगत तीन दिनो से विशेष दीवान सजाकर समुह साध संगत के साथ मिलकर अनेक धार्मिक आयोजन रखे गये जिसमे समाज के विभिन्न उम्र के बच्चो के लिए गुरुमुखी कंठ, ड्राइंग कांपीटिशन, धन धन श्री गुरु अंगद देव जी के स्वरुप विषय पर शबद गायन कंपटीशन, गुरुमुखी 26 अक्षरी पर क्रास वर्ल्ड कार्यक्रम, धन धन श्री गुरु अंगद देव के जीवन पर सवाल जवाब कंपटीशन, धन धन श्री गुरु अंगद देव जी के जीवन पर आधारित साखी पर लेक्चर कार्यक्रम पंजाबी समाज के नगर के विभिन्न महिला संस्थाओ द्वारा धन धन श्री गुरु अंगद देव जी के प्रकाश पूरब पर आधारित शबद गायन किया गया जिसमे गुरुमत ज्ञान समिति, स्त्री सत्संग समिति, खालसा सुखमनी समिति गोंडपारा, श्री सुखमनख सर्कल दयालबंद आदर्श पंजाबी महिला संस्था दयालबंद, हम चाकर गोविंद के तारबाहर अमृत वेला ग्रुप, 27 खोली महिला संस्था द्वारा अमृतमयी किर्तन शबद गायन किया गया।कार्यक्रम का संचालन सचप्रीत कौर एवम हरप्रीत कौर द्वारा किया गया पुरे कार्यक्रम मे गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह वडला जी का विशेष मार्ग दर्शन और सहयोग रहा। समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *