मैनपुर

विप्र समाज द्वारा दुर्गा मंदिर में मनाया गया भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव

Share this

विप्र समाज द्वारा दुर्गा मंदिर में मनाया गया भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव

पुलस्त शर्मा मैनपुर – अक्षय तृतीया भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर विप्र समाज मैनपुर द्वारा वन परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर में भगवान परशुराम की विधिवत पूजा अर्चन कर आरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने पूजन कार्य संपन्न कराया पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी का जन्म वैशाख शुक्ल पक्ष की तीज तिथि परअक्षय तृतीया पर इसी दिन हुआ था इसलिए इस दिन को जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है पौराणिक मान्यता के अनुसार गंगा माता भी धरती पर किसी दिन अवतरित हुई थी सतयुग द्वापर त्रेता युग की गणना भी इसी दिन से होती है अक्षय तृतीया पर दान का विशेष महत्व है इस दिन सांसारिक उपयोगी वस्तुएं खाद्य पदार्थ दान करने से मां लक्ष्मी मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती है उनकी कृपा से घर में अक्षय काल तक सुख समृद्धि बनी रहती है इस अवसर पर संजय त्रिवेदी, निर्भय पांडेय, मोहित द्विवेदी, पुलस्त शर्मा, विनोद त्रिपाठी, आदित्य त्रिवेदी, देवव्रत शर्मा, अपूर्व त्रिवेदी, अशोक दुबे, शुभम शर्मा, आर्य द्विवेदी, ओमप्रकाश गुप्ता, आलोक गुप्ता, काव्य गुप्ता, अशोक ठाकुर, दानेश्वर चन्द्राकर सहित सामाजिक जन सम्मिलित हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *