भगवान परशुराम जी की जयंती कुसमी में धूम धाम से मनाया गया
कुसमी / बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आज दिनांक 10/5/24 को कुसमी शिव मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का पूजा अर्चना करते हुए बाजे गाजे के साथ शिव मंदिर प्रांगण से सब्जी मंडी के पास हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व ब्राम्हण समाज के द्वारा पूर्व से स्थापित भूमि स्थल पर भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर मंत्रोचारण करते हुए पूजा अर्चना के साथ झंडा को स्थापित किया गया ।
आज के इस भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर काफी संख्या में सर्व ब्राम्हण समाज से पुरुष एवम महिलाए एवम युवागण उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महावपुर्ण सहयोग दिए , तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्व ब्राम्हण समाज कुसमी के अध्यक्ष सुरेश वैध द्वारा कुसमी विकासखंड सहित पूरे भारत देश में अमन चैन शांति हमेशा बना रहे ऐसी कामना भगवान परशुराम जी से करते हुए आज इस भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।
आज के इस भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेश वैध, वरिष्ठ मदन तिवारी , उमेश्वर ओझा , नागेंद्र तिवारी ,अरविंद तिवारी , राम गोविंद पांडेय , हरिशंकर मिश्र , श्रवण दुबे , रविन्द्र ओझा , राकेश भारती, पंकज दुबे, प्रद्युमन तिवारी , दिनेश तिवारी , शशांक दुबे , पुष्पेंद्र ओझा , सुनील तिवारी , अरुण तिवारी , हरकेश भारती , विश्वनाथ तिवारी , उमेश पांडेय,अरुण तिवारी, शैलेश चौबे , अनुज पांडेय, शुभम तिवारी, नितेश भारती , नितेश तिवारी , शुशील दुबे , उमंग तिवारी, प्रियांशु ओझा , सौरभ दुबे , गौरव दुबे , वंश दुबे , लक्ष्य दुबे ,शुभम भारती ,प्रिंस भारती , अमृत भारती , अभिनव तिवारी , दीपक तिवारी , सहित महिला नारी शक्ति , प्रियंका तिवारी ,मनीषा तिवारी ,पूनम तिवारी , शकुंतला तिवारी, अंजू तिवारी , बीना तिवारी, रेखा देवी ,रंभा पांडे ,पूजा देवी ,पूनम दूबे , पूनम तिवारी , पूनम दूबे , नमिता चौबे , अनीता भारती , किरण भारती, ममता ओझा , किरण ओझा , सहित काफी संख्या में ब्राम्हण समाज से पुरुष , महिलाए एवम सभी युवा गण उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए ।