मैनपुर

मैनपुर में बाल विवाह मुक्त जिला अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Share this

 

मैनपुर में बाल विवाह मुक्त जिला अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पुलस्त शर्मा मैनपुर – कलेक्टर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर अक्षय-तृतीया पर्व पर होने वाले बाल विवाह रोकथाम के लिए आज गुरूवार को जनपद पंचायत मैनपुर के सभाकक्ष में बाल विवाह रोकथाम के लिए एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया। इस दौरान कार्यशाला में जिला महिला बाल विकास अधिकारी दीपा शाह, जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ सुश्री अंजली खलको, जिला विधिक सह परीक्षा अधिकारी शरद चंद निषाद, यूनिसेफ जिला सलाहकार चित्रा साहू, परियोजना अधिकारी चन्द्रहास साहू द्वारा बताया गया की बाल विवाह एक दण्डनीय अपराध है जिसके कारण लड़के एवं उसके परिवार व अन्य लोगो को सजा हो सकती है। लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़के का उम्र 21 वर्ष होना जरूरी है। जिला अधिकारियों ने ग्राम स्तर पर जागरूकता हेतु सभी लोगो को अभियान में शामिल होकर जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही बाल संरक्षण टीम के माध्यम से बाल अधिकार, बाल सुरक्षा एवं सरंक्षण के बारे में बताया गया।

इस दौरान जिला महिला बाल विकास अधिकारी दीपा शाह द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु सभी को शपथ दिलाया गया एवं बाल विवाह से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर चाइल्ड हेल्प लाइन टोल फ्री नम्बर 1098 में कॉल कर जानकारी देने अपील किया। कार्यशाला मे विधिक सह परीक्षा अधिकारी शरद चंद निषाद ने बताया कि बालक-बालिका के जीवन पर बाल विवाह का दुष्प्रभाव पड़ता है कार्यशाला में बच्चों को बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए आह्वान किया गया कि वह अपना बाल विवाह नहीं होने दें यदि परिजन दबाव बनाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि परिजनों से समझाइश की जा सके। इस दौरान कार्यशाला में युनीसेफ की जिला सलाहकार सुश्री चित्रा साहू, पर्यवेक्षक श्रीमति नीता अवधिया, कुमारी साहू, कविता ठाकुर, पुष्पा ध्रुव, ओमेश्वरी कंवर, दशमत भारती, गीतांजली सिन्हा, नाजिया हसन, भूमिश्वरी साहू, इंद्राणी बंजारे, सुनील पटेल, तेजकरण सोरी, हेमलाल प्रधान, संजय कर्मकार, हेमिन निर्मलकर, मनीषा साहू, बिलासो ध्रुव, कौशिल्या नागेश, बैत्रिन नेताम, लक्ष्मी सिन्हा, देवकुवंर मरकाम, उषाबाई, प्रेमलता सिन्हा, सरिता ध्रुव, रेखा यादव, खिलेश्वरी, पुर्णिमा शर्मा, कमला यादव, दुलेश्वरी निषाद, ललिता नेगी, परमिला कश्यप, अंजू नायक, भागवती, योगेश्वरी नागेश, बिन्दाबाई, कुंती सांडे, नीरा ध्रुव, तारिणी ठाकुर, बबिता ठाकुर, सेवती बाई, सावित्री निषाद सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बाल संरक्षण टीम के कर्मचारी एवं आसपास के गांवो से महिलाएं बड़ी संख्या मे उपस्थित थे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *