सीआरपीएफ जवान टेक राम वर्मा की शहीदी पर उनके पैतृक गाँव पहुँच कर श्रद्धांजलि दी गई
सीआरपीएफ बटालियन के जवान टेक राम वर्मा की शहीद होने पर उनके पैतृक गांव पहुंचकर शहीद की पत्नी वहां पर निवासरत ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों के साथ शहीद टेक राम वर्मा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
अप्रैल 2010 को दंतेवाड़ा के चिंतलनार से नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु 62 बटालियन की एक टुकड़ी तलाशी अभियान के लिए निकली थी तभी ताड़मेटला में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने इस पार्टी पर हमला कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के बहादुर सिपाही टेक राम वर्मा एवं अन्य 75 जवान शहीद हो गए थे जिन्हें याद करते हुए परिवार के लोग भावुक हो रहे हैं परिवार के लोग अपने बेटे, पति के बलिदान पर गर्व भी महसूस कर रहे हैं। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीआरपीएफ जी सी बिलासपुर के सहायक कमांडेंट श्रीमती कलावती ठाकुर, एसएल विद्या भास्कर तथा अन्य जवान बटालियन की लोगों की उपस्थिति रही।