प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद ने किया मतदान

Share this

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तीसरे चरण के मतदान के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव एवं जनसंपर्क सचिव पी. दयानंद ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती शैलजा के साथ देवेंद्र नगर ऑफिसर्स कॉलोनी रायपुर के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 52 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी नागरिकों को निर्भिक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।मतदान केन्द्रों को कई थीम पर सजाया गया लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में कुल 24 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। स्वयं कलेक्टर ने सेल्फी जोन में अपना तस्वीर खिंचवाया। इन केंद्रों में विशेष तौर पर सजावट की गई है। मतदान देकर युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी सेल्फी जोन में अपनी तस्वीर कैद कर रहे हैं और इस बार की गई मतदान को यादगार बना रहे हैं। कई आदर्श मतदान केंद्रों को गुब्बारे से सजाया गया है जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा युवा मतदान केन्द्र, बांसउरकुली को क्रिकेट थीम के आधार पर सजाया गया है, संगवारी मतदान केंद्र पेंड्रावन एवं मतदान केन्द्र चांटीपाली में गोमर्डा अभ्यारण्य के थीम पर सेल्फी जोन बनाया गया है एवं मतदान केन्द्र को सजाया गया है, बरमकेला विकासखंड अंतर्गत आदर्श मतदान केंद्र देवगांव को इकोग्रीन थीम पर सजाया गया है। ये सभी मतदान केन्द्र लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हैं, लोग उत्साहित होकर इन मतदान केन्द्रों में बने सेल्फी जोन में तस्वीर लेकर उत्साह से लोकतंत्र के इस पर्व में अपना योगदान दे रहे हैं।इसी तरह सभी मतदान केन्द्रों में मतदान मित्र/स्काउट गाइड/एनएसएस के सदस्य भी वरिष्ठजनों का दिव्यांग मतदाताओं का भरपूर सहयोग कर रहे हैं, साथ ही मतदान केंद्र में दिव्यांगों के आने जाने के लिए कहीं व्हीलचेयर की व्यवस्था है तो कहीं दिव्यांग रथ नामक ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई है। कई स्थानों पर तिलक और आरती लगाकर भी मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है। इसके साथ ही गर्मी को ध्यान में रखते हुए मटके के पानी की व्यवस्था की गई है एवं मेडिकल टीम ओआरएस एवं अन्य जरूरी दवाईयों एवं मेडिकल किट भी रखा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *