बिलासपुर वॉच

यूपी और बिहार के 120 छात्रों ने बिलासपुर में सिटी कोतवाली थाने का किया घेराव

Share this

यूपी और बिहार के 120 छात्रों ने बिलासपुर में सिटी कोतवाली थाने का किया घेराव

बिलासपुर| यूपी और बिहार के करीब 120 ITI छात्रों ने बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया। छात्रों का आरोप है कि छात्रों को कैंपस सिलेक्शन के बाद बिलासपुर लाकर होटल में ठहराया गया था, और अपने आप को कंपनी का अचार बताने वाले युवक ने उनसे पैसे वसूल करके फरार हो गया।इस खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई से इनकार कर दिया और उन्हें बिहार जाकर शिकायत करने को कहा। छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार ताजपुर के गौतम बुद्ध आइटीआई में पढ़ने वाले छात्रों के लिए संस्थान में दिल्ली की एक कंपनी की ओर से कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया था। इनमें से 120 छात्रों का सिलेक्शन पुणे स्थित एक फर्म में होने की जानकारी दी गई और साथ ही 25 हजार सैलरी देने का वादा किया गया। छात्रों ने बताया कि कंपनी भैरव इंजीनियरिंग के एक युवक जो खुद को एचआर बताया और अपना नाम राकेश कुमार बताया उसने छात्रों से हर महीने 25 हजार रुपए सैलरी देने को कहा था। कैंपस सिलेक्शन के बाद 120 छात्रों को नौकरी देने की बात कहकर ट्रेन से बिलासपुर लाया गया। टिकट और खाने के नाम पर पहले से पांच से छह हजार रुपए लिया गया। बिलासपुर पहुंचने के बाद युवकों से कागजी कार्यवाही के नाम पर छह हजार 500 रुपए लिए गए और उन्हें बताया गया की होटल का खर्चा एच आर देगा। लेकिन कंपनी का कथित हर पैसे लेकर नौ दो ग्यारह हो गया, खुद के साथ धोखाधड़ी का शिकार होने के एहसास के बाद युवको ने सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने शिकायत ले ली है पर बिहार के बेगूसराय में इसकी FIR दर्ज करने की सलाह दी है|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *