बिलासपुर वॉच

बिलासपुर के चर्चित होटल इंटरसिटी हत्याकांड का सजायाफ्ता कैदी हुआ फरार

Share this

बिलासपुर के चर्चित होटल इंटरसिटी हत्याकांड का सजायाफ्ता कैदी हुआ फरार

कोर्ट के आदेश पर उसे जनवरी में 92 दिन की पैरोल मिली थी

बिलासपुर सेंट्रल जेल में डबल मर्डर केस में सजा काट रहा दयालबंद निवासी अजय जायसवाल पैरोल के दौरान फरार हो गया है।दरअसल 8 जून 2010 की रात जगमल चौक के होटल इंटरसिटी में दयालबंद निवासी गुड्डा सोनकर 28 वर्ष व उसके जीजा ननका घोरे 38 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी दयालबंद के जय उर्फ गुड्डा जायसवाल पिता बजरंग प्रसाद 30 वर्ष, उसके भाई अजय उर्फ जिज्जी और विजय उर्फ हल्लो जायसवाल, मनोज पिता शंकर लाल अग्रवाल 39 वर्ष, ऋषिराज पिता अशोक मुखर्जी 33 वर्ष, उसके छोटे भाई सम्राट मुखर्जी 29 वर्ष व हनी समदरिया 35 वर्ष सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148, 149, 302, और आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।इस मामले में 2012 को अपरसत्र न्यायाल ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। तब से अजय जायसवाल अन्य आरोपियों के साथ जेल में सजा काट रहा था। कोर्ट के आदेश पर उसे जनवरी में 92 दिन की पैरोल मिली थी जिसके बाद उसे दो मई की शाम पांच बजे तक जेल में सरेंडर करना था। लेकिन, वह जेल नहीं पहुंचा। जेल प्रबंधन ने उसकी जानकारी जुटाई, तब पता चला कि वो फरार हो गया है। जिसके बाद मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *