बिलासपुर वॉच

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष में कर्मचारियों का सम्मान

Share this

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष में कर्मचारियों का सम्मान

बिलासपुर| दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के द्वारा मई दिवस के अवसर पर इंजीन्यरिंग विभाग के कर्मचारियों का सम्मान,1886 मे अमेरिका के शिकागो मे मजदूरो के द्वारा अपने ऊपर हो रहे अत्याचार एवं शोषण के विरोध मे एक आंदोलन किया जा रहा था जिसमे मजदूरो के लिये कार्य की अवधी का निर्धारण मुख्य बिन्दु था और इस आंदोलन को कुचलने के प्रयास मे वहां पर हुई गोली बारी मे बहुत सारे मजदुरो को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी इन मजदूरो की याद मे प्रत्येक वर्ष ०१ मई के दिन पूरे विश्व मे मजदुर दिवस एवं मई दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के द्वारा इस वर्ष सुबह रेलवे परिक्षेत्र तितली चौक मे झंडा रोहण किया गया एवं सभी शहीद मजदुर साथियो को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और उनके बलिदान को याद किया गया।

इसके उपरांत बाइक रैली का आयोजन किया गया जो तितली चौक से आरंभ होकर बारह खोली चौक स्थित वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेल पथ) कार्यालय के पास समाप्त हुई। इसके उपरांत एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे वर्तमान परिवेश मे कर्मचारियों एवं यूनियन की भूमिका पर प्रकाश डाला गया इस सभा मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के मंडल समन्वयक सी.नवीन कुमार सहायक मंडल समन्वयक, अमर कुमार केंद्रीय पदाधिकारी, बी.बंधोपाध्याय, बी.अनिल कुमार, मुरलीधर राव, संजय तिवारी, तारकेश्वर, संजय सिंह, बेंजामिन, हर्षवर्धन प्रसाद, श्रीनिवास राव, स्वरूप हलदार एवं ट्रेकमेन एसोशिएशन के संजय गुप्ता एवं राजेंद्र कौशिक एवं बड़ी संख्या मे ट्रकमेन साथी उपस्थित रहे। मई दिवस के अवसर पर जनसभा में उपस्थित ट्रेकमेन साथियो को शीतल पानी की बोतल गमछा एवं गुलकोश का पाकेट वितरित कर ग्रहण कराया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *