प्रांतीय वॉच

BREAKING : नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़…2 महिला सहित 7 नक्सली ढेर, फायरिंग जारी

Share this

कांकेर : जिले और नारायणपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में फिर एक बार नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। नारायणपुर-कांकेर सीमावर्ती इलाके के अबुझमाड़ में डीआरजी-एसटीएफ जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ में करीब 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है।

बस्तर आईजी से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुठभेड में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। वहीं जवानों के वापस आने के बाद विस्तृत जानकारी देने की बात कही गई है। गौरतलब हो कि इसी इलाके में देश का सबसे बड़ा नक्सली पुलिस मुठभेड़ हुआ था। जहां जवानों ने 29 नक्सलियों को मुठभेड़ में मारे गए थे।
बस्तर के नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ में नक्सल मोर्चे पर बड़ा हमला हुआ है। डीआरजी और एसटीएफ की पार्टियां अबुझमाड़ के जंगल में मौजूद है। दोनों ओर से जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज से लेकर एसपी प्रभात कुमार मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए हैं। नक्सलियों को कई जगहों पर जवानों ने घेर लिया है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *