बिलासपुर सकरी में राहुल गांधी की विशाल जनसभा,कहा कि यह चुनाव संविधान की रक्षा के लिए है
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और गरीबों के अधिकारों को बचाने के लिए है।राहुल गांधी बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करने बिलासपुर पहुंचे थे।बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं का कहना है कि वे विमुख समुदायों के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण को खत्म कर देंगे. चुनावी रैली में उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वाले संविधान को नष्ट करना चाहते हैं.
इसमें बदलाव लाना चाहते हैं. यह संविधान की रक्षा के लिए चुनाव है.बीजेपी का नारा अबकी पार 400 पार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी पहले 400 पार का नारा दे रहे थे और अब 150 पार भी नहीं बोल रहे. राहुल गांधी ने कहा कि जनता समझ गई है कि बीजेपी के लोग 400 पार के नारे की आड़ में संविधान को बदलना और गरीबों के अधिकार छीनना चाहते हैं. सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत के संविधान को दुनिया की कोई भी ताकत खत्म नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे हम लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ते रहेंगे।राहुल गांधी ने देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार किया।
राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटा देगी। हमारी सरकार आते ही सभी का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और MSP का कानून भी कांग्रेस लेकर आएगी।सभा से ठीक पहले कांग्रेस के झंडे बैनर को नगर निगम के अतिक्रमण – दस्ते ने निकालने की कार्रवाई की तो जमकर हंगामा हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से कह कि, आप FIR करा दीजिए लेकिन इस कार्रवाई का विरोध हम करेंगे।
वहीं राहुल की सभा में बस्तर से प्रत्याशी कवासी में लखमा थिरकते नजर आए।