बुधवारी बाजार अल्प पूंजी व्यवसाय संघ हनुमान जयंती के उपलक्ष में भोग प्रसाद वितरण किया
बिलासपुर।जिला अल्प पूंजी व्यवसाय संघ बुधवारी बाजार के दुकानदारों ने श्री हनुमान महोत्सव धुम धाम से मनाया राहगीरो, श्रद्धालु भक्त जनों को शरबत भोग प्रसाद प्रसाद वितरण कर हनुमान जी की जयंती हर्षोल्लाह के साथ मनाया जिसमे मुख्य रूप से सभी दुकानदारों ने मिलजुल कर सहयोग प्रदान किया अनिल, अश्विनी, राजेश,गोलू, आबू, पिंटू, देवा, राजेश, शिवा, शाहबाज, सिद्धार्थ, बलराम, नफीस आंटी आदि का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।