देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

तेज रफ्तार बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 20 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

Share this

खरगोन : जिले के कसरावद तहसील के ग्राम खलटाका मुंबई आगरा हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में 20 यात्री घायल हो गये। तीन गंभीर को धार जिले के धामनोद रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, खरगोन जिले के बलकवाडा थाने की खलटांका पुलिस चौकी के पास खलघाट नर्मदा सेतु पुल पर सोलापुर महाराष्ट्र से इन्दौर जका रहे यात्री बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। बड़ा हादसा टल गया। लेकिन बस ड्राइवर की पैर कट गये। तीन गंभीर घायल को धामनोद रैफर किया गया है।सूचना मिलते ही बलकवाडा टीआई रामेश्वर ठाकुर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची। घायलो को फिलहाल धार जिले के धमनोद अस्पताल भेजा गया है। बस में 52 सवारी सवार थी। 52 कोई जनहानि नही हुई है। बस ड्राइवर के पैर कटे है।

टीआई रामेश्वर ठाकुर ने बताया घायलो को धामनोद उपचार के लिये भेज दिया है। कोई जनहानि नही हुई है। आगे चल रहे ट्रक से बस की भींडत हुई है। बस ट्रक को घटनास्थल से हटाकर मुम्बई आगरा हाईवे का यातायात सुचारू चल रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *