बिलासपुर वॉच

2 वर्ष की बच्ची सहित महिला कर रही थी पेड़ से कूदने का प्रयास,डायल 112 की तत्परता से बच्ची और महिला की बची जान

Share this

2 वर्ष की बच्ची सहित महिला कर रही थी पेड़ से कूदने का प्रयास,डायल 112 की तत्परता से बच्ची और महिला की बची जान

कल मध्य रात्रि को डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुआ कि जिला बिलासपुर के थाना कोटा क्षेत्रान्तर्गत जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में भर्ती मासूम 2 वर्ष की बच्ची को एक महिला अपने साथ नीम पेड़ में लेकर चढ़ी है और बच्ची समेत कूद कर जान देने का प्रयत्न कर रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 टीम अविलम्ब मौके पर पहुँची जहां महिला अपने नातिन को जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में स्वास्थ्य खराब होने से भर्ती की थी और इलाज दौरान डॉक्टरों द्वारा इंजेक्शन देने पर विरोध कर रही थी। कुछ देर बाद वह मासूम बच्ची को साथ लेकर नीम के पेड़ चढ़ गई, जिसे नीचे उतरने के लिए कहने या पेड़ में चढ़ने का प्रयास करने पर वह स्वयं या बच्चे को पेड़ से नीचे फेंक देने की धमकी दे रही थी । छोटी बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजन भी परेशान थे जो लगातार महिला को नीचे उतरने का अनुरोध कर रहे थे। 112 टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी परंतु चार घंटे के अथक प्रयास एवं फायर- एसडीआरएफ़ टीम की सहायता से बच्ची और महिला को सकुशल नीचे उतारा गया। बताया गया कि महिला मंद बुद्धि थी।
डायल 112 टीम के आरक्षक 869 धीरेंद्र ध्रुव एवं चालक रनेश सिंह के इस सराहनीय कार्य की पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डायल 112 ने सराहना की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *