भाटापारा

भाटापारा की पुलिस असहाय नजर आ रही है, गंभीर आपराधिक मामलों में फरार अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर

Share this

भाटापारा की पुलिस असहाय नजर आ रही है, गंभीर आपराधिक मामलों में फरार अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर

कटगी के शराब दुकान मे बीस लाख लुट मामले मे अफसरो की मिली भगत लगती हैं-सनम जागंडे

भाटापारा। मुखबिर और मुखबिरी सिमट कर रह गई है शराब तक, बडी घटनाओ मे पुलिस की सुचना तंत्र कमजोर, बडी घटनाओ के फरार आरोपियो तक नही पहुच पा रही है पुलिस, खाना पुर्ति के कार्यवाही से खुश है जिला पुलिस अधिक्षक, लगभग एक माह बितने को है, जिले के बहुचर्चित घटना सैक्स रैकेट मे फरार आरापियो एवं कटगी शराब दुकान से बीस लाख लुट की घटना तथा गांजा से भरा एम्बुलेंश के मुख्य माफिया सभी पुलिस के पकड से बहार है,
भाटापारा शहर को सटटा् का गढ माना जाता है, कुछ वर्षो पुर्व भाटापारा मे बडे सटोरियो एव माफियो पर कार्यवाही कर क्राईम ब्राॅच ने जुलुस निकाला था जिसमे सटोरियो को नारा भी लगवाया गया था कि सटट् खिलाना पाप है क्राईम ब्राॅच सटोरियो का बाप है, लोगो का कहना है कि उस कार्यवाही के बाद से शहर मे कुछ दिनो तक सटट् बन्द था, बलौदा बाजार जिला बनने के बाद जिले मे सट्टा पर कार्यवाही मात्र खाना पुर्ति ही कि गई है, क्रिकेट आई पी एल मे लगातार बढचढकर दाव रोजाना जिले के अलग अलग ब्लाॅक मे लग रहे है, लेकिन जिला पुलिस छोटे खाईवालो को पकडकर खुद की पिठ थपथापा रही है।

क्या कहते है जिला वासी

विद्याभुषण शुक्ला कांग्रेस के पुर्व जिव जन्तु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बलौदा बाजार
विद्याभुषण शुक्ला ने कहा कि जिला पुलिस को तत्परता से निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए, लोगो मे जो पुलिस के प्रति नकारात्मा संदेश जा रही है,आरोपियो पर कार्यवाही कर पुलिस की धुमिल हो रही छबी को साफ करें।

सनम जागंडे पुर्व विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार

सनम जागंडे भाजपा जिला अध्यक्ष ने बलौदा बाजार अबकारी विभाग के अधिकारियो पर आरोप लगाते हुए कहा की कटगी के शराब दुकान मे बीस लाख लुट मामले मे अफसरो की मिली भगत लगती है। वही आगे सैक्स रैकेट मामले मे कहा कि बलौदा बाजार पुलिस अधिक्षक से मेरी बात हुई है तो पुलिस अधिक्षक ने कहा है कि बहुत जल्द आरोपियो को पकडा जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *