योगी आदित्यनाथ के आने के पहले शहर में निकली बुल्डोजर यात्रा
बिलासपुर। योगी आदित्यनाथ के बिलासपुर आगमन के कुछी घंटे पहले बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के नेतृत्व में सुबह 10.15 को लोधीपारा विधायक सुशांत शुक्ला के ऑफिस से नेहरू चौक,राजेंद्र नगर, अमर अग्रवाल जी निवास होते सत्यम चौक,तालापारा चौक, व्यापार विहार, मैग्नेटो मॉल,से लिंक रोड,ताराबहार,गांधी चौक,दयाल बंद पुलिया से लिगियाडीह,अपोलो हॉस्पिटल रोड,से चिंगाराज पारा होते हुए बुलडोजर यात्रा निकली गई।