कुसमी

कुसमी पुलिस ने महज एक महीने के भीतर ही अज्ञात चोर को पकड़ कर चोरी कि हुई जेवरात बरामत कि।

Share this

कुसमी पुलिस ने महज एक महीने के भीतर ही अज्ञात चोर को पकड़ कर चोरी कि हुई जेवरात बरामत कि।

कुसमी / बलरामपुर जिले के कुसमी थाना में दिनांक 24.03.2024 को प्रार्थी रामावतार राम खलखो निवासी कुसमी तहसीलपारा ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.03.2024 को इसके घर में अज्ञात चोर द्वारा दरवाजा को तोड़ कर घर के आलमारी में रखे सोने एवं चादी के जेवरात एवं नगदी चोरी कर ले गया है। थाना कुसमी में 29/024 धारा 454,380 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर चोरो का लगातार पता साजी कि जा रही थीं, उसी दौरान दिनांक 18.04.2024 को मुखबीर से सूचना मिली की कुम्हारपारा निवासी एक लड़का मोबाईल में किसी से गहने बेचने की बात कर रहा था। जिसके तस्दीक हेतु थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना स्तर पर टीम गठित कर संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो विधि से संघर्षरत बालक द्वारा प्रार्थी का सूना मकान देखकर बाउण्ड्री वाल फांद कर घर का दरवाजा को तोड़कर घर के अंदर

आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात 02 नग मंगलसूत्र, 01 नग सोने का चैन, 04 नग सोने का लॉकेट, 04 नग सोने की कान की बाली, 06 नग चांदी का पायल, 02 नग बच्चो का चांदी का पायल, 15 नग चांदी की बिछिया, 01 नग चांदी बच्चे का कड़ा एवं नगदी रकम 70000 रू लगभग को चोरी करना कबूल कर नगदी रकम से 01 नग सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन खरीदना एवं बाकी नगदी रकम को खाने पीने, घूमने फिरने में खर्च कर देना एवं सोने चांदी के जेवरात को एक टिफिन में भरकर घर के आंगन में गडढ़ा खोदकर गाड़कर रखना बताया। जिसे चलकर बरामद करा देता हूं बताने पर विधि से संर्घषरत बालक के द्वारा अपने घर के आंगन में जमीन के अंदर से निकालकर टिफिन सहित पेश करने पर उपरोक्त चोरी गये सामान सोने चांदी के जेवरात को बरामद कर विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर आज दिनांक 19.04.2024 को माननीय अध्यक्ष किशोर न्यायबोर्ड न्यायलय रामानुजगंज पेश किया जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र जासवाल, प्र.आर. दीपक बड़ा, सुकेश एक्का, प्रांजुल कश्यप, आरक्षक अमर मृधा, आनंद बखला का विषेश योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *