पाली

पाली पुलिस का मानवीय चेहरा – 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला को खिलाया खाना और सकुशल पहुंचाया घर तक,पाली में भटक गई थी सुदूर वनांचल पहाड़ी क्षेत्र की महिला

Share this

पाली पुलिस का मानवीय चेहरा – 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला को खिलाया खाना और सकुशल पहुंचाया घर तक,पाली में भटक गई थी सुदूर वनांचल पहाड़ी क्षेत्र की महिला

कोरबा पाली/ पाली ब्लाक के अंतर्गत सुदूर पहाड़ी वनांचल क्षेत्र की 84 वर्ष बुजुर्ग महिला फटकिंन बाई निवासी सपलवा पुत्र मायाराम रोहिदास जो घर से बिना बताएं पाली ग्रामीण बैक पैसा निकालने आई। घर वाले सभी परिजन महुआ बिनने जंगल निकल गए थे। बुजुर्ग महिला के द्वारा अपने बैंक खाता लेकर उस क्षेत्र में चल रहे बस में बैठ गई। उस रोड में खाली एक ही बस चलती है । पाली से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी में सपलवा ग्राम पंचायत है।जिसके कारण वह वापस नही जा पाई और भटक रही थी। 17 तारीख को रामनवमी अवसर पर सभी बैंकों की छुट्टी थी। बैंक बंद होने से दूर से आए बुजुर्ग महिला भूखे प्यासे भीड़ में भटक रही थी। भटकते हुए फारेस्ट कालोनी पाली भीम पटेल के घर के पास पहुंची जिस पर भीम पटेल ने डायल 112 को सूचना दिया कि 1 बुजुर्ग महिला यहां अकेले बैठी है।और उम्र दराज होने के वजह से वह ना सुन पा रही थी ना बोल पा रही थी, डायल आरक्षक पंचू राम सिदार चालक क्षितिज शर्मा वहां पहुंचे, नाम पता पूछने पर कोई जवाब नही मिला जिस पर बुजुर्ग महिला के पास जो थैला रखी थी उसको चेक किया गया जिसमें उसका आधार कार्ड और ग्रामीण बैंक का पास बुक मिला। और आधार कार्ड के माध्यम से बुजुर्ग महिला का नाम पता मिला,डायल 112 के द्वारा पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा को सूचना दे अवगत कराई गई

फिर वृद्ध महिला को पहले भोजन कराया और उसके गांव दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र सपलवा पहुंचाया गया। वहा पहुंचने पर घर वाले परिजन बताएं कि हम लोग महुआ बिनने जंगल पहाड़ी तरफ निकाल गए थे वापसी घर आने पर सोचे की किसी रिश्तेदार या परिचित के घर गई होगी। या मेरे छोटे भाई के साथ बैंक जाने वाली थी तो उसी के साथ पाली ग्रामीण बैंक गई होगी और रात होने के कारण भाई के यहाँ रुक गई होगी,रात्रि में 112 के द्वारा सकुशल बुजुर्ग महिला को उसके घर छोड़ने पर डायल 112 के टीम की सराहना करते हुए परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *