बिलासपुर वॉच

महिला जागृति समूह द्वारा किया गया निशुल्क प्याऊघर का उद्घाटन

Share this

महिला जागृति समूह द्वारा किया गया निशुल्क प्याऊघर का उद्घाटन

सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। चैत्र नवरात्रि की महा सप्तमी के शुभ अवसर पर महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना तथा समूह की एक्टिव सचिव बिंदु सिंह के कुशल मार्गदर्शन सौजन्य से विशाल भंडारे एवं निःशुल्क प्याऊ घर सेवा का शुभारम्भ शहर के विधायक अमर अग्रवाल के हाथों शुभारंम किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिला जागृति समूह की अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना एवं सचिव बिंदु सिंह ने विशाल भंडारे एवं प्याऊ सेवा करने के लिए सीपत चौक रीति रिवाज के सामने टेंट लगाकर भंडारे में खिचड़ी प्रसाद, पानी के पाउच का वितरण महा सप्तमी में जो पैदल पद यात्री जाते उनकी सुबिधा समस्त राहगीरों के लिए रखा। महिला जागृति समूह की सखियाँ सेवा कार्य का कोई मौका उत्सव नही छोड़ती है। तन, मन, धन, और अपना कीमती समय देकर इस समूह का मान बढ़ाने के लिए तत्पर रहती है। भंडारे एवं प्याऊ सेवा में विशेष रूप से सहयोगी सचिव बिंदु सिंह, रानी त्रिभुवन नाथ सिंह, शोभा गुप्ता, डॉ. सुनीता चावला, रूबी छाबड़ा, रेनू रानी गौतम, भूमिका डोडेजा, सरिता सराफ, नीना गरेवाल, किरण पाठक, शीला शर्मा, रश्मि गुप्ता जी का रहा. सेवा कार्यकम के इस शाम 7 बजे से 10.30 बजे तक अपना कीमती समय देकर सेवा के लिए उपस्थित रही। जिनकी सेवा इस गर्मी में एवं भीड़ में प्रसाद वितरण करना वास्तव में समाज सेवा रही। चौक पर भंडारे में हजारों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्याऊ सेवा जारी रहेगी गर्मी भर विशेष रूप सेवा सचिव बिंदु सिंह, किरण पाठक, रेनु रानी गौतम, शशि सिंह सिसोदिया रश्मि सिंह रानी त्रिभुवन नाथ सिंह, डॉ. शीला शर्मा, भूमिका डोडेजा, डॉ. सुषमा पांड्या चानी मैडम, अर्चना शर्मा, गौरी कश्यप, चंदा सोनी, सोनाली सिंह ठाकुर, वंदना शर्मा, पूजा सिंह शामिल रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *