गणेश नगर महामाया मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, भक्तों की हर मनोकामना होती है पूर्ण
बिलासपुर।मां महामाया मंदिर गणेश नगर, वार्ड – 46, बिलासपुर में चैत्र नवरात्रि पर्व समिति के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालूओं के सहयोग से बड़े ही हरसोल्लास भक्तिमय माहौल में धूम धाम के साथ महामाया देवी की आराधना की जा रहा है। श्रद्धालूओं के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है। जिसमें तेल ज्योति संख्या 225, घृत कलश 26 प्रज्वलित किए गए हैं। इस मंदिर के देखरेख एवं रख रखाव हेतु संचालक गण मे प्रबंधक – श्री कमल नरसिंग, अध्यक्ष – श्री उमेश यादव, उपाध्यक्ष – श्री उमा शंकर पाल, संरक्षक – श्री राम जी सिंह, उप प्रबंधक – श्री राज कुमार यादव, सचिव – श्री राजा पाल, श्री दीपक पाल एवं कोषाध्यक्ष – श्री विजय कुमार यादव, सहसचिव – श्री ललित साहू जी हैं।
इस मंदिर का इतिहास पुराना कई वर्षों का है, मोहल्ले के पुराने लोगों का कहना है कि यह महामाया मंदिर की महिमा अपरम्पार है मूर्ति जो पहले सर्व प्रथम स्थापित किए थे छोटी सी थी और मूर्ति हर रोज पूजा अर्चना के पश्चात अपने आप धीरे धीरे बड़ी होती चली गई, तत्पश्चात समयानुसर मंदिर प्रांगण छोटे रूप में फिर कुछ समय पश्च्यात बड़ा स्वरूप श्रद्धालूओं के सहयोग से बनवाया गया है, मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से महामाया माता देवी की एक और बड़ी प्रतिमा जयपुर से लाकर मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया है। मंदिर में आने वाले लोगो की मनोकामना पूर्ण होती गई, जिस कारण इस मंदिर का परिसर विकसित होता गया।
यह जागृत देवी है, यहां की मिट्टी से गलुआ की बीमारी दूर होती है। मोहल्ले वासी एवं नगरवासी शुभ कार्य के लिए सर्वप्रथम यहां के मिट्टी का उपयोग करते हैं। नवरात्रि के समय कन्या भोजन कराया जाता है व दुर्गा अष्टमी के दिन यहां हर नवरात्रि में हवन का कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रारंभ होता है तथा कन्याओं का भोजन नवमी को दिन में 11 बजे कराया जाता है| इसके पश्च्यात विशाल भंडारा का कार्यक्रम प्रारम्भ होता है |