पॉलिटिकल वॉच

भाजपा के नेता अपनी सभा में बेरोजगारी ,महंगाई ,महिला सुरक्षा और सम्मान की बात क्यों नहीं करते – डॉक्टर कन्हैया कुमार

Share this

भाजपा के नेता अपनी सभा में बेरोजगारी ,महंगाई ,महिला सुरक्षा और सम्मान की बात क्यों नहीं करते – डॉक्टर कन्हैया कुमार

कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ
बिलासपुर। भारतीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी डॉक्टर कन्हैया कुमार आज बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता में शामिल हुए, सर्वप्रथम पत्रकारों को बैसाखी पर्व की बधाई के साथ-साथ जलियांवाला बाग में जनरल डायर के द्वारा नरसंहार में शहिद हुए लोगो को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उस समय देश की वीर सपूतों ने जनरल डायर से नहीं डरा आज वही देश के युवा महिला पुरुष सभी आम नागरिक पूरे देश में जो वर्तमान हालात का सामना करने के लिए तैयार हैं चाहे जनरल डायर के रूप में नरेंद्र मोदी क्यों ना हो ।

राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र नहीं न्याय पत्र जारी की है अपने न्याय पत्र
में युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय हैं। इसमें पिछले 10 साल से उपजी हर समस्या का समाधान है – जैसे बेरोज़गारी, महंगाई, आर्थिक असमानता, महिला के ख़िलाफ़ अपराध, बदहाल किसान।
/// *युवा न्याय-*// भर्ती भरोसा: लगभग 30 लाख सरकारी पद रिक्त पड़े हैं, उनको तुरंत भरा जाएगा
पहली नौकरी पक्की: 25 वर्ष से कम आयु के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या स्नातक को अप्रेंटिसशिप एक्ट में 1 साल के लिए, 1 लाख दिया जाएगा .

▶️ सिर्फ़ 4 साल की नौकरी देने वाली अग्निपथ योजना बंद करके पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल
▶️ पेपर लीक के समाधान के लिए नया सख़्ती क़ानून

🔷*किसान न्याय-* किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी,किसानों की क़र्ज़ माफ़ी, किसानों के बीज, खाद और खेती के उपक्रम को GST मुक्त

🔷 *नारी न्याय-* महालक्ष्मी: गरीब परिवार की महिला मुखिया को 1 लाख सालाना, नई सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण केंद्र

🔷 *श्रमिक न्याय-*मनरेगा का मानदेय बढ़ा कर 400 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा गिग वर्कर्स – ज़ोमैटो, स्वीगी जैसी कंपनी में काम करने वालों की क़ानून से मिलेगी सामाजिक सुरक्षा,25 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य योजना – जिसमें इलाज, टेस्ट, दवाई सब मिलेगा

🔷 *हिस्सेदारी न्याय-* गिनती करो: आर्थिक और जातिगत जनगणना होगी , जल, जंगल, ज़मीन का क़ानूनी हक़ – वन अधिकार क़ानून वाले पट्टों का 1 साल में फ़ैसला ,वन अधिकार अधिनियम लागू किया जाएगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अधिसूचित होंगे ।

🔷*किसान न्याय-* किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी,किसानों की क़र्ज़ माफ़ी, किसानों के बीज, खाद और खेती के उपक्रम को GST मुक्त

🔷 *नारी न्याय-* महालक्ष्मी: गरीब परिवार की महिला मुखिया को 1 लाख सालाना, नई सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण केंद्र

🔷 *श्रमिक न्याय-*मनरेगा का मानदेय बढ़ा कर 400 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा गिग वर्कर्स – ज़ोमैटो, स्वीगी जैसी कंपनी में काम करने वालों की क़ानून से मिलेगी सामाजिक सुरक्षा,25 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य योजना – जिसमें इलाज, टेस्ट, दवाई सब मिलेगा

🔷 *हिस्सेदारी न्याय-* गिनती करो: आर्थिक और जातिगत जनगणना होगी , जल, जंगल, ज़मीन का क़ानूनी हक़ – वन अधिकार क़ानून वाले पट्टों का 1 साल में फ़ैसला ,वन अधिकार अधिनियम लागू किया जाएगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अधिसूचित होंगे ।

कन्हैया कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव के समय अनेकों सभाएं अभी वर्तमान में कर रही है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ-साथ भाजपा के किसी भी बड़े नेता के मुंह से ना बेरोजगारी की बात निकलती है ना महंगाई के बारे में कुछ बोलते हैं ना नारी सुरक्षा व सम्मान के विषय में एक शब्द भी अपने मुंह से नहीं निकलते हैं।

कन्हैया कुमार ने कहा कि विधायक 5 साल के लिए चुना जाता है सांसद 5 साल के लिए चुनते हैं एवं राज्यसभा का कार्यकाल 6 वर्षों का होता है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के साथ अग्नि वीर भारती के माध्यम से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है नौकरी की अवधि सिर्फ 4 वर्ष है ना कोई पेंशन है ना कोई महंगाई भत्ता है यहां तक कि देश की सेवा करते हुए यदि कोई युवा जवान शहीद हो जाता है तो उसको सहित का दर्जा भी प्राप्त नहीं हो पता यह केंद्र सरकार की अग्नि वीर योजना है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि बिलासपुर वीडियो को बिना संघर्ष किए कोई चीज नहीं मिला चाहे वह केंद्रीय विश्वविद्यालय हो रेलवे जोन हो या उच्च न्यायालय हो या सीसीएल हो सभी के लिए बिलासपुर जिले के लोगों ने संघर्ष किया है आज रेलवे जोन देश का सर्वाधिक आय देने वाला जॉन है इसके बावजूद जिले की जनता उनकी कर शैली से बहुत ज्यादा परेशान है यह सब समस्याओं की आवाज बुलंद करने के लिए युवा नौजवान कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थन में आम मतदाताओं से अपील करने के लिए आया हूं।
कन्हैया कुमार ने भाजपा का नारा मोदी है तो मुमकिन है इस नारे को मैं इस रूप में देखता हूं की मोदी है तो बेरोजगारी बना मुमकिन है मोदी है तो महंगाई बढ़ाना मुमकिन है मोदी है तो आर्थिक असमानता बना मुमकिन है। एवं मोदी है तो संविधान के साथ खिलवाड़ करना मुमकिन है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *