दर्दनाक हादसा

सरगुजा के मैनपाट में एक दर्दनाक हादसा में तीन मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गयी

Share this

सरगुजा के मैनपाट में एक दर्दनाक हादसा में तीन मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गयी

मैनपाट। मिली जानकारी के अनुसार मैनपाट के ग्राम बरीमा के पकरीपारा में बीती रात 1:00 बजे के एक कच्चे मकान में अचानक आग भड़क गयी, आस पड़ोस के लोग आपकी लगाते देखा बुझाने पहुंच पाते उससे पहले ही मकान लगभग पूर्ण रूप से जल चुका था। यह मकान देव प्रसाद मांझी का बताया जा रहा है मकान में जब आग लगी उसे वक्त तीन बच्चे घर के भीतर सो रहे थे जिनके अवशेष सुबह मिले। बताया जा रहा है बच्चों की मां उन्हें घर में सता छोड़ बाहर से दरवाजा बंद कर पड़ोस में चल रही पार्टी में गई थी। सूत्रों के मुताबिक पार्टी में जमकर बकरा और दारु चल रही थी जब महिला अपने घर लौटी तब वह नशे में चूर थी, उसकी आंखों के सामने ही उसका घर आग की लपटों में गिरा हुआ था। इस हादसे के पीछे आशंका या जताई जा रही है की चूल्हे से ही घर में आग लगी है घर की दीवार मिट्टी की है जबकि छत प्लास्टिक और पैरे से बना था। सुबह जब बच्चों के शौक मिले तो वह लिपटे हुए थे अंदाजा लगाया जा रहा है तीनों बच्चों ने आग लगने के बाद भागने का प्रयास किया होगा, पर दरवाजा बंद होने के कारण वे भागने में असफल रहे और तीनों बच्चे आपस में लिपटे हुए ही जल गए। बच्चों में 8 वर्षी बड़ी बहन गुलाबी, 6 वर्षीय सुषमा और छोटा भाई राम प्रसाद थे। इन तीनों बच्चों के अलावा उनकी बड़ी बहन अपनी मां के साथ पार्टी में गई थी इस वजह से वह हादसे से बच गई। पुलिस जांच में फॉरेंसिक टीम का सहयोग ले रही है ताकि हादसे की असली वजह पता चल सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *