बिलासपुर वॉच

श्री श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव सिरगिट्टी में राटा पूजा के साथ हुआ प्रारंभ

Share this

श्री श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव सिरगिट्टी में राटा पूजा के साथ हुआ प्रारंभ

बिलासपुर। सिरगि‌ट्टी में सोलापुरी माता पूजा उत्सव राटा पूजा के साथ प्रारंभ हो गई है। राटा पूजा झोपड़ा पारा निवासी अप्पल नारायण के मकान से प्रारंभ होती हुई शुभम विहार, रुचिका विहार चांदमारी शारदा मंदिर से
पूजा पंडाल में लाकर पूजा अर्चना कर स्थापित किया गया। आज 15 अप्रैल को मां त्रिपुर सुदंरी मरीमाई मंदिरं न्यू लोको कॉलोनी से गीली हल्दी से निर्मित मां सोलापुरी की प्रतिमा को सुबह शोभायात्रा के साथ पूरे सिरगिट्टी क्षेत्र में नगर परिक्रमा करते हुए पूजा पंडाल में लाकर स्थापित किया जायेगा।

यह की सोलापुरी माता उत्सव पूजा उत्सव में राटा पूजा वी अप्पल नारायणा श्रीमती वी तुलसम्मा, निवासी झोपड़ा पारा के नजरलाल पारा वार्ड नंबर 12 के द्वारा दिया है। राटा पूजा मे भक्तों का जनसमूह उमड़ पड़ा डफली, तासा, बाजा के साथ पूजा पंडाल पहुंचा। यहां पर खड़कपुर से आए पुजारी साईं ब्रदर द्वारा विधि विधान से पूजा कर राटा स्थापित किया गया।

15 अप्रैल सोमवार को सुबह 7.30 बजे मां त्रिपुरा सुंदरी मरी माई मंदिर न्यू लोको कॉलोनी से गीली
हल्दी से निर्मित मां सोलापुरी मां को शोभायात्रा के द्वारा मरीमाई मंदिर से झोपड़ा पारा कीर्ति नगर संतोषी मंदिर होते हुए गोविंद नगर, तारबहर फाटक, साई मंदिर होते हुए बन्नाक चौक, कोलकाता स्वीट दुकान से वार्ड नंबर 10,11,12 के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पूजा स्थल में विधि विधान से स्थापित किया जायेगा। पूजा करने के लिए खड़गपुर के सुप्रसिद्ध पुजारी टी. भास्कर राव को आमंत्रित किया गया साथ में ढपली ग्रुप, काली माता ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे।
पूजा को सफल बनाने में समिति के सदस्य यू मुरली राव, एन गोविंद राजू, जी राजा राव, जी आनंद राव, जी राजेश्वर राव, पी नोकराजू, वी अप्पल नारायणा, एन रमना मूर्ति, बी रामा राव, गिरी राव,जोगी एप्पल कोंडा, दिनेश कौशिक, विजय मरावी , चंद्राकांत, वेंकट रमना, संजीव पाल, वेणु गोपाल, एम तवुडू, साई राम शर्मा, धनराज बोयर, जे शंकर महावीर, राजेश सिंह, सुशांत समांथा, ई कृष्णा राव, मनोज पल,उदय किरण, संतोष, विवेक, जे शंकर, जी श्रीनिवास राव, जी रमेश, सुशांत सामंत, के रमना राव, के भास्कर राव, जी धर्मा राव, जगन्नाथ साहू, कौशल यादव, जे गणपत राव, तमेश कुमार पटेल, पृत्वी चक्रवर्ती, जी राजेश्वर राव, जी श्रीनिवास राव महिलाए जिस में जोगी दमयंती, पोट्टी वरलक्ष्मी, एस सूर्यकुमारी, एम रामामनम्मा, यू ज्योति, वीर लक्ष्मी, जयलक्ष्मी, स्वाति, संध्या मिश्रा लिपिका, चक्रवर्ती, एम शारदा, अनीता, मोनिका, इंदु मति, अनुष्का,रजनी, अंजू साहू, क्षमा तिवारी, ज्योति, मंजू पटेल, अंजू साहू, नीलम भगत, निकिता, एन लक्ष्मी आदि लगे हुए है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *