बिलासपुर वॉच

आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद में.…..! नाबालिक बेच रहे हैं देशी मदिरा दुकान के बाहर चखना….

Share this

आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद में.…..!
नाबालिक बेच रहे हैं देशी मदिरा दुकान के बाहर चखना….

बिलासपुर। जिले में अवैध चखना दुकान और शराब का कारोबार चरम पर है, भले ही प्रशासन द्वारा अवैध चखना दुकान को दिखावटी तौर पर हटाने का प्रयास किया गया है, परंतु हकीकत तो यह है की चखना दुकान हटाने के बावजूद भी कई ऐसी मदिरा दुकान हैं, जिसके बाहर नाबालिक खुलेआम बेच रहे हैं पानी डिस्पोजल और चखना।

ताज्जुब की बात यह है की आबकारी विभाग को शायद यह नजर नहीं आ रहा है या वह किसी कारणवश असहाय नजर आ रहे हैं यह दुकान संबंधित थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है उसके बावजूद भी यह सिलसिला लगातार चल रहा है। हम बात कर रहे हैं बसंत विहार स्थित देशी मदिरा दुकान की जहां नाबालिक बच्चे अवैध चखना बेचने रोजाना ही बैठते हैं। आबकारी विभाग को यह शायद नजर ही नहीं आता है या फिर उसे अनदेखा किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक यह मंजर जब से चखना दुकान बंद की गई है तब से ही नजर आ रहा है उसके बावजूद भी ना तो आबकारी विभाग ने सुध ली और ना सरकंडा थाने द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नजर आ रही है…

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *