अयाज खान मुस्लिम राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बने
बिलासपुर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक आदणीय श्री इंद्रेश कुमार जी की अनुमति से युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक जनाब खुर्शीद रजा साहब प्रांत संयोजक मो.अफजल खान जी के सहमती से बिलासपुर संभाग संयोजक जनाब अरसलान खान एवं सहसंयोजक जनाब सैय्यद इस्तेखार साबरी (चिंटू) मो, इब्राहिम खान के अनुशंसा से मुस्लिम राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर जिला संयोजक पद पर अयाज खान की नियुक्ति की गई।