बिलासपुर वॉच

शिव मंदिरों में तोड़फोड़ करने वाला उपद्रवी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Share this

 

शिव मंदिरों में तोड़फोड़ करने वाला उपद्रवी पुलिस के हत्थे चढ़ा

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। स्थानीय सीपत थानानंर्गत‌ ग्राम‌ सेलर का जहां से बीते रविवार को असमाजिक तत्वों के द्वारा दो मंदिरो से शिवलिंग को खण्डित कर आधे हिस्से को गायब कर दिया गया था। जिससे पुलिस प्रशासन की नींद हराम हो गई थी, इस मामले को लेकर गांव ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा हो गया था। इस घटना की जानकारी सीपत पुलिस को दी गई, मामले की गंभीरता को लेते हुए सीपत पुलिस की टीम के साथ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा के साथ मौके पर पहुंची। और सर्च डॉग एवं कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई। सुबह से देर रात तक काफी मशक्कत के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। दूसरे दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम सेलर में ही कैंप लगाकर संदेहियो को पूछताछ की गई। विवेचना, पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण के दौरान सेलर के ही फलगोपारा निवासी रविराज साहु पिता राजकूमार साहु उम्र 25 वर्ष का घटना को अंजाम दिए जाने का ठोस सबूत पाया गया। जिसके बाद आरोपी रविराज साहु को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ की गई, इस दौरान आरोपी के द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। इसके बाद सीपत पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं।

शिवलिंग…. आरोपी रविराज

घटना के बाद ठोस सबूत पाए जाने पर सीपत पुलिस के द्वारा आरोपी रविराज साहु को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, इसके बाद आरोपी से कड़ाई से पुछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने बताया कि उसे शिवलिंग के नीचे सोना चांदी गड़े होने की जानकारी हैं। जिसके लालच में वह गांव के 10 शिव मंदिरो में हथौड़ी लेकर पहुंचता हैं और शिवलिंगों में तोडफोड़ करता हैं। और कई जगह से शिवलिंग को उखाड़कर तालाब के गहरे पानी के बीच फेंक दिया। आरोपी के बताए अनुसार सीपत पुलिस द्वारा शिवलिंगो को बरामद कर लिया गया हैं।

गांव में शांति शिव मंदिरों में शिवलिंगों की हो गई पुनः स्थापना

इस घटना की जानकारी लगते ही मामले की जांच करने पहुंचीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा ने सरपंच धनंजय ठाकुर को मंदिरो में ऋखण्डित शिवलिंग को पुनः स्थापना करने की बात कहीं। जिसके बाद सरपंच के द्वारा मंगलवार की शाम सभी शिव मंदिरो में शिवलिंग की पुनः स्थापना की गई। शिवलिंग के पुनः स्थापना के बाद अर्चना झा व सरपंच धनंजय ठाकुर सहित पुलिस टीम द्वारा शिवलिंग में जल अर्पित कर पूजा संपन्न की गई।

सेलर सरपंच धनंजय ठाकुर का सराहनीय प्रयास

गाँव के सरपंच धनंजय ठाकुर ने बताया की गांव में असमाजिक तत्वों की चहलकदमी से क्षेत्र में चोरी की वारदात, युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में हैं। क्षेत्र में शराब बिक्री हो रही हैं, इन सब में अंकुश लगाना बहुत जरूरी हैं। क्योंकि ये भविष्य में समाज इस तरह के घटनाओं को देखते हुए पंचायत के द्वारा गांव के चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। इस मन्दिर की मूर्ति तोड़े जाने मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर दिन रात एक कर सरपंच धनंजय सिंह ठाकुर अपना भरपूर सहयोग दिया गया है ।

मामलें को सुलझाने वाले पुलिसकर्मी हुए एसपी के हाथों सम्मानित

घटना के बाद आरोपी की तालाश में जुटे थाना प्रभारी कृष्ण चंद्र सिदार, निरीक्षक एसीसीयू राजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अजहरुद्दीन, सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बक्शाल, प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिंह, आरक्षक सुरजीत सिंह जायसी, मुकेश सूर्यवंशी, धर्मेद्र कश्यप, हेमंत सिंह, तदबीर सिंह पोर्ते के द्वारा इस केस को सुलझाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मामले में शामिल पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *