देश दुनिया वॉच

नगरी गांधी सागर तालाब की स्थिति बद से बत्तर आवश्यकता है त्वरित सफाई की..

Share this

नगरी गांधी सागर तालाब की स्थिति बद से बत्तर आवश्यकता है त्वरित सफाई की….

आस- पास के रहवासियों को डेंगू होने की प्रबल संभावनाएं

उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत नगरी जंगल पारा में स्थित गांधी सागर तालाब तकरीबन 4 से 5 वार्डों के लिए नहावन कार्यक्रम के लिए वरदान साबित होते आ रहा है । पर वर्तमान की स्थिति काफी गंभीर दिखाई पड़ती है, किसी परिजन के घर में यदि दुखद कार्यक्रम हो गया और वह तालाब का कार्यक्रम करने यदि तालाब पहुंचते है तो उनको पानी की बजाय गंदगी ही देखने को मिलता है। एक व्यवस्था के रूप में सबमर्सिबल की व्यवस्था की गई है,किंतु वह कारगार साबित नहीं हो रहा है। वर्तमान में आवश्यकता है कि गांधी सागर तालाब की सौंदर्यकरण का प्रोजेक्ट बनाकर उस पर काम किया जाए ताकि तीजनहावन,पचनाहवन इत्यादि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े एवं गंदगी इत्यादि का रोकथाम हो सके बता दे कि आस- पास के रहवासियों को डेंगू इत्यादि बीमारी होने की प्रबल संभावनाएं दिखती है। ऐसे में मुख्य नगर पालिका को त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने की आवश्यकता है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि नगर का विकास रुकने का कहीं ना कहीं कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के तबादले हैं, वर्तमान के जो सीएमओ है वह लगभग तेरवे नंबर के है नगर पंचायत बने जितने वर्ष नहीं हुए उतने तो सीएमओ बदल गए ऐसे में नगर का विकास संभव कैसे है?

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *