किरंदुल

समान काम समान वेतन की मांग को लेकर इंटक द्वारा सीजीएम को दिया गया ज्ञापन

Share this

समान काम समान वेतन की मांग को लेकर इंटक द्वारा सीजीएम को दिया गया ज्ञापन

किरंदुल. श्रमिकों के हितों को लेकर सदैव ही मुखर रहने वाली श्रम संघ मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए.के. सिंह के नेतृत्व में ठेका श्रमिकों के नियमितीकरण, मूलभूत सुविधाओं में उन्नयन आदि मांगो को लेकर एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल कॉम्प्लेक्स के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाईक को कॉन्ट्रैक्ट लेबर रेगुलेशन एंड अबोलिशन एक्ट 1970 का उल्लंघन न करते हुए देते हुए, ऐसे ठेका श्रमिक जिन्हें उन कार्यों के लिए नियोजित किया गया है, जिन्हें हमेशा से नियमित श्रमिकों द्वारा किया जाता रहा है, जैसे- प्लांट, खनन, ऑटो शॉप, वेल्डिंग, प्लांटों के मेंटनेंस, शूट (chute) एवं कार्मिक, वित्त, सामग्री, सिविल सहित प्रायः सभी विभागों में लिपिकीय कार्य, पैरामेडिकल, केमिकल, एस.ए.पी. (SAP), सैम्पलिंग कार्य, विद्युत अनुरक्षण कार्य आदि, ऐसे ठेका श्रमिकों को कार्य के प्रकार एवं प्रवीणता के आधार पर नियमितीकरण किये जाने की मांग
करते हुए मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 1947 की धारा 22 (1) (b) के तहत 14 दिवस का नोटिस देते हुए यह मांग की गई कि, बीआईओएम किरन्दुल कॉम्प्लेक्स में नियमित श्रेणी के कार्यों में नियोजित सभी ठेका श्रमिकों को एनएमडीसी में नियमित सेवा में लिया जाये। उपरोक्त मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिये जाने पर हमारा श्रम संघ सीधी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रबंधन की होगी। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव, संगठन सचिव राकेश लाल, कोषाध्यक्ष ओम कुमार साहू, वेणुधर, अरविंद गुप्ता, नथेला राम नेताम, सुनील कुमार, के पवन कुमार, तरुण कुमार, सतीश साहू, पुष्पलता साहू, सुधा बाघ, केसर, रजनी, प्रीति, प्रिया, रीना यादव, रेखा, सूरमा दास सहित यूनियन के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में मातृशक्तियाँ उपस्थित थे। विदित हो कि विगत दिनों प्रदेश इंटक की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश के तारतम्य में ठेका श्रमिकों के अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए सभी इकाइयों को निर्देशित किया गया है, कि वे ठेका श्रमिकों के नियमितीकरण, मूलभूत सुविधाओं, समान काम समान वेतन आदि मांगों के लिए प्रतिबद्धता के साथ उनके अधिकारों की प्राप्ति तक निरंतर आंदोलनरत रहें। इस अवसर पर दिनांक 01 जनवरी 2022 से लंबित पुनरीक्षित वेतनमान समझौता की बैठक आहूत करने सम्बन्धी जो जानकारी प्राप्त हो रही है, उसके सन्दर्भ में श्रमिकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए एवं समस्त इकाइयों के वेज सब कमेटी के सदस्यों की सहमति बन जाने पर 19 एवं 20 अप्रैल को एनएमडीसी मुख्यालय में वेज सब कमेटी की बैठक आहूत करने के प्रस्ताव सम्बन्धी निदेशक (कार्मिक) के नाम का ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक को सौंपा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *