कुसमी

कुसमी पुलिस कि स्थाई वारंटीयों पर लगातार कार्यवाही

Share this

कुसमी पुलिस कि स्थाई वारंटीयों पर लगातार कार्यवाही।

एक और स्थाई वारंटीयों को ग्रिफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड में।

कुसमी / बलरामपुर जिले के थाना कुसमी अंतर्गत पुलिस द्वारा लगातार अपराध मुक्त कुसमी को बनाने का प्रयास हमेशा रहता है आज उसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर डॉ लाला उमेन्द सिंह के लोक सभा निर्वाचन आदर्श आचार संहिता में अपराधों कि रोकथाम कि आदेश के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शैलेंद्र पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी के इमानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में कुसमी थाना प्रभारी जीतेन्द्र जायसवाल के द्वारा स्थाई वारंटीयों को पता तलाश करने एवं पकड़ने हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था, जिसमें पुलिस टीम के द्वारा तत्परता दिखाते हुए दूसरे जिलों में पहचान छुपा कर रह रहे स्थाई वारंटी को काफ़ी मशक्त के बाद पकड़ कर गिरफ्तार कर , तत्काल माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जिसमे कुसमी थाना के प्रधान आरक्षक प्रांजुल कश्यप, सुकेश एक्का, आरक्षक देवचंद, संजय साहू, इनके द्वारा काफ़ी मशक्कत के साथ पकड़ा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *