रायपुर। कवासी लखमा के बयान पर मंत्री केदार कश्यप ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक-एक नेता जिस तरह से पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणियां कर रहे हैं, वह आपत्तिजनक है। कवासी लखमा की ओर से पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी दुर्भाग्यजनक है। राहुल गांधी के अपमान वाले बयान पर तंज कसते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि उन्होंने पदयात्रा की थी और वर्तमान स्थिति ऐसी है कि उन्हें अमेठी छोड़कर वायनाड से चुनाव लड़ना पड़ा था। आने वाले समय में वो वायनाड से भी भागेंगे। सुरक्षित सीट तलाशने की उनकी कोशिश जारी है।
कवासी लखमा के बयान पर मंत्री केदार कश्यप की प्रतिक्रिया, कहा-पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी दुर्भाग्यजनक
