बिलासपुर वॉच

महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगाते हुए भीमराव रेजीमेंट ने किया थाने का घेराव

Share this

महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगाते हुए भीमराव रेजीमेंट ने किया थाने का घेराव

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। तोरवा पुलिस पर महिला आरोपी को निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगाते हुए भीम रेजीमेंट ने थाने का घेराव कर दिया। देवरी खुर्द में रहने वाली नेहा बंजारे नौकरी लगाने वाले एजेंसी में जॉब कंसलटेंट के रूप में काम करती है। बताया जा रहा है कि उसके द्वारा रेलवे में नौकरी लगने के नाम पर रतनपुर निवासी आकाश भास्कर से ₹9000 कंसलटेंट शुल्क लिया गया था। डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी जब आकाश को नौकरी नहीं मिली तो उसने नेहा बंजारे से संपर्क किया। आकाश भास्कर के अनुसार नेहा उसे टरकाने लगी। इसके बाद उसने नीलम बंजारे नेहा बंजारे और प्रिंस बंजारे के खिलाफ तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कर दी। तोरवा पुलिस 6 अप्रैल को शिकायत के बाद आरोपी नीलम बंजारे को पकड़कर थाने ले आई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नीलम बंजारे को महिला आरक्षक के साथ घर जाकर दस्तावेज लाने को कहा था लेकिन नीलम बंजारे अकेले ही जाने की जिद पर अड़ी रही। शिकायत करने वाले दोनों युवक रात 8:00 बजे थाने से चले गए। लेकिन नीलम बंजारे ने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और थाने में ही बैठी रही।इधर नीलम बंजारे के समर्थन में भीम रेजीमेंट के सदस्यो ने तोरवा थाने का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि तोरवा पुलिस ने नीलम बंजारे को निर्वस्त्र कर पीटा है तो वहीं उन्होंने कहा कि नियमानुसार किसी भी महिला को शाम 6 बजे के बाद थाने में नहीं रखा जा सकता लेकिन पुलिस ने उसे जोर देकर थाने में बिठा कर रखा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तोरवा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिए हैं। इस मामले में पुलिस अपनी सफाई दे रही है और सारा दोष नीलम बंजारे पर ही थोपा जा रहा है तो वही धोखाधड़ी की आरोपी महिला के समर्थन में भी रेजीमेंट के सदस्य दबाव बनाते‌ दिख रहे हैं।

د

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *